देश भर में बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एकसुर में कहा कि कांग्रेस लगातार आम जनता की आवाज़ को उठाती रहेगी
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
देश भर में बढ़ रही ताबड़तोड़ महंगाई और लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों समेत बेरोजगारी व दिल्ली के कई इलाको में प्रशासन द्वारा की जा रही तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली की केजरीवाल और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आज दिल्ली में सुल्तान पुरी स्तिथ जलेबी चौक पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस नेता जय किशन की अगुवाई में आक्रोशित धरना प्रदर्शन किया व साइकल रैली निकाली और साथ ही मुख्यमंत्री दिल्ली अरविन्द केजरीवाल का पुतला लेकर शव यात्रा निकाली। ये साईकल रैली सुल्तानपुरी की मुख्य सड़कों व गलियों में निकाली गई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय किशन और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी, राहुल ढाका, वरुण ढाका, साधु राम मित्तल, सतबीर पहलवान,मकदुल खान, गीता माहौर, कमलेश भारती, राजकुमारी गुप्ता, कुलबीर सिंह, सुरेंदर सैनी के साथ सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों ही सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एकसुर में कहा कि कांग्रेस लगातार आम जनता की आवाज़ को उठाती रहेगी और जब तक पेट्रोल, डीजल के बड़े दामों को सरकार वापिस नही ले लेती, महंगाई कम नही कर देती तब तक कांग्रेस इसी तरह से आम लोगों की आवाज़ बनकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना ये आंदोलन जारी रखेगी।