photo galleryकाम की खबर (Utility News)खेल(Sport)
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली केसरी दंगल की वापसी, पहलवानों का भव्य सम्मान
कुश्ती का विकास आवश्यक है और ऐसे आयोजन पहलवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं -हर्ष मेंल्होत्रा
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-Dainikindia teem
दस साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली केसरी दंगल का भव्य आयोजन जामा मस्जिद इतहादी दंगल मैदान में हुआ। इस प्रतिष्ठित दंगल में कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री हर्ष मेंल्होत्रा ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती का विकास आवश्यक है और ऐसे आयोजन पहलवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस दंगल में करीब 200 कुश्तियों का आयोजन हुआ, जहां छत्रसाल स्टेडियम के अनिरुद्ध पहलवान को दिल्ली केसरी के खिताब से नवाजा गया और एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं, लक्ष्य सहरावत और अजय चाहर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति के अनुसार इस साल के दंगल में कुल 5 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https:// dainikindia24x7.com/assembly- elections-in-jammu-and- kashmir-after-10-years-first- phase-voting-begins-17694-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।