photo galleryदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending

IP University: पूर्वी दिल्ली को मिला ईको फ्रेंडली कैंपस

शिक्षा मंत्री आतिशी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए कोर्सेज डिजाइन किए गए हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन किया।
इस उद्घाटन समारोह में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विश्वास नगर से विधायक ओमप्रकाश शर्मा, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर भी मौजूद रहे।
          जानकारी के लिए बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस से छात्रों को आने वाले समय में बहुत लाभ मिलने वाला है। खास बात ये है कि इस कैंपस की 85 प्रतिशत सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए ही रिजर्व रहेंगी। इससे पूर्वी दिल्ली में रहने वाले छात्रों के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली के आसपास के छात्रों को भी बहुत फायदा होगा।
           आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सम्बोधन के दौरान वंहा आए हुए कुछ लोग लगातार नारेबाज़ी करते रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नारेबाज़ी कर रहे लोगों से कहा कि “मेरी विनती है, ये लोकतंत्र है 5 मिनट मेरी बात सुन लो, पसंद नहीं आए तो बाद में नारे लगा लेना” मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे बोलते हुए कहा कि “अगर ऐसे नारे लगाने से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो जाती तो 70 साल में हो गई होती”
           आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 7-8 सालों में बहुत बदलाव आए हैं। आपके पास पैसा है तो आप अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में भेजते हो, नहीं तो सरकारी स्कूलों में भेजते थे जहां शिक्षा का बुरा हाल था, लेकिन अब 12वीं तक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी”
            मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि “अंग्रेजों ने शिक्षा को खराब कर दिया था। उन्होंने ये शिक्षा व्यवस्था अपने लिए क्लर्क पैदा करने के लिए की थी, जबकि अंग्रेजों के आने से पहले हमारी शिक्षा बहुत बेहतर थी। मुझे उम्मीद है कि यहां से निकलने वाले हर बच्चे को नौकरी मिलेगी। देश में नौकरियों की कमी है, हमने इसे देखते हुए बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम शुरू किए। इसमें हम 11वीं और 12वीं के बच्चों को 2-2 हजार देते हैं”
             दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इस यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद करते हुए भावुक हुए और उन्होंने कहा कि मनीष ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत शानदार काम किया।
             वहीं दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस उद्घाटन के दौरान बोलते हुए नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि “मैं संवैधानिक पद पर हूं, अखबारों में भी मेरा नाम नहीं था, मुझे निमंत्रण दिया गया था। मैं आया और वक्ताओं की लिस्ट में मेरा नाम नहीं था, इसलिए मैं नीचे जाकर बैठ गया, मुख्यमंत्री के कहने पर मैं आकर बोल रहा हूं”
              दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता अतिशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि “पिछले 7 साल में दिल्ली सरकार ने इस कैंपस को बनाने के लिए बहुत काम किया है, लेकिन कुछ लोग पिछले सात-आठ महीने से आकर इसका क्रेडिट ले रहे हैं। उपराज्यपाल इस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं और इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने इसे बनाया है”
               वंही दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर हमला बोलते हुए कहा कि “पुलिस, लैंड और पब्लिक ऑर्डर उपराज्यपाल के अधीन आते हैं। एलजी को चाहिए कि पुलिस थानों का उद्घाटन करें, पुलिस हेडक्वाटर का उद्घाटन करें, डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करें, एजुकेशन और हायर एजुकेशन तो स्टेट सब्जेक्ट हैं और यह काम चुनी हुई सरकार का है। एलजी इसका उद्घाटन क्यों करना चाह रहे हैं। यह कैम्पस तब बनना शुरू हुआ था, जब ये (वीके सक्सेना) यहां एलजी नहीं थे”
               दिल्ली की शिक्षा मंत्री के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक ये आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस 388 करोड़ रुपये की लागत से 19 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है इस कैंपस में 2,400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिल सकेगी। इस कैंपस में 9 मंजिला अकैडमिक ब्लॉक और 7 मंजिला एक मुख्य अकैडमिक ब्लॉक के अलावा एक भव्य सेंट्रल लाइब्रेरी, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, क्लासरूम, शानदार ऑडिटोरियम, इनडोर स्पोर्ट्स हॉल और दूरदराज से आने वाले छात्रों के लिए रेजिडेंशल कॉम्प्लेक्स भी मौजूद है। यह 100% ग्रीन कैंपस है, जिसका डिजाइन नेट जीरो एनर्जी कंजम्प्शन की अवधारणा पर आधारित है।
                शिक्षा मंत्री आतिशी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए कोर्सेज डिजाइन किए गए हैं। यहां रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन,आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में बीटेक के कोर्सेज के अलावा बैचलर इन डिजाइन के कोर्स भी पढ़ाए जाएंगे।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close