दिल्ली-NCRदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Money Laundering case: कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की कस्टडी 13 जून तक बढ़ाई, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्येंद्र जैन को 30 मई को आर्थिक गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वह ईडी की कस्टडी में हैं।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Money Laundering case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (AAP Minister Satyendar Jain) की कस्टडी 13 जून तक बढ़ाई। कार्रवाई पूरी होने के बाद कोर्ट से बाहर निकलते ही सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोशी जैसी हालत में आ गए। उन्हें फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैन को 30 मई को आर्थिक गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वह ईडी की कस्टडी में हैं।

Open Free Demat Account

अस्पताल के मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने जैन को कुछ टेस्ट कराने की सलाह दी है। सत्येंद्र जैन के वकील ऋषिकेश कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से उन्हें स्लीप एप्निया (नींद संबंधी दिक्कत) है। कोर्ट से बाहर आने के बाद वह असहज महसूस कर रहे थे। Read More: RBI का बड़ा ऐलान- रेपो रेट में 0.50% की वृद्धि, महंगा होगा लोन, बढ़ेगी EMI 

13 जून तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे जैन
सत्येंद्र जैन की हिरासत गुरुवार को खत्म होने से पहले ईडी (Money Laundering case) में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जैन की कस्टडी 4 दिन और बढ़ाई है। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि पहले कस्टडी के दौरान एजेंसी ने कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें कैश, दस्तावेज समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इस बारे में आगे पूछताछ जरूरी है। इस पर जैन के वकील कपिल सिब्बल ने ईडी की मांग पर आपत्ति जताई।

छापेमारी में 2.85 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के मिले
प्रवर्तन निदेशालय ने 6 जून को सत्येंद्र जैन के दिल्ली स्थित आवास पर दिनभर छापेमारी की थी। यह मामला कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला से जुड़ा था। छापेमारी के बाद ईडी ने बताया था कि जैन और उनके करीबियों के ठिकानों से 2.85 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने स्वास्थ्य मंत्री का बचाव करते हुए कहा था कि जब जैन का नाम एफआईआर में ही नहीं है तो उन्हें गिरफ्तार करने का क्या मतलब है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close