photo galleryदिल्ली-NCRपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिहरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा की, 2 दिन बाद देंगे सीएम पद से इस्तीफा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

-ओम कुमार 
दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार 15 सितंबर को इस्तीफा देने की घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं 2 दिनों के बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं। अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सीएम पर फैसला लिया जाएगा।”
     मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है। मैं ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था। 2 दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी।”
     दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे अपने संबोधन में कहा कि “मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती। आज से कुछ महीने बाद दिल्ली के चुनाव है, अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है, तो आने वाले चुनाव में मेरे पक्ष में वोट दे देना। आपका एक एक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा। इन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल चोर है, मैं सत्ता का खेल खेलने के लिए नहीं आया था, देश के लिए कुछ करने आया था। जब 14 साल बाद भगवान राम वनवास से लौटे, सीता मैया को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी। आज मैं जेल से आया हूं और अग्नि परीक्षा देने के लिए तैयार हूं। ये कुछ लोग बोल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाते हैं, काम नहीं कर पाएंगे। पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फरवरी में चुनाव है, आज इस मंच से मैं मांग करता हूं कि ये चुनाव महाराष्ट्र के साथ नवंबर में कराए जाएं।”
     आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “मैं देश के सारे नॉन बीजेपी मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं, अगर प्रधानमंत्री आप पर फर्जी केस करके आपको जेल में डाले, तो किसी भी हालत में इस्तीफा मत देना, हमारे लिए पद नहीं, देश का संविधान और जनतंत्र जरूरी है। इतने भारी बहुमत से जीती हुई सरकार, आप जेल में डालकर कहोगे कि इस्तीफा दें, इनका ये नया फार्मूला भी आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया है।”
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भगत सिंह की जेल में लिखी किताब का जिक्र किया और भगत सिंह की जेल डायरी अपने साथ लेकर आए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “भगत सिंह की जेल डायरी पढ़ना। जब भगत सिंह जेल में थे आज से 90-95 साल पहले, उन्होंने जेल के अंदर अपने लेख लिखे थे, वो लेख इसमें हैं और जेल के अंदर से उन्होंने बाहर कई लोगों को खत लिखे थे। उन्होंने अपने क्रांतिकारी साथियों को खत लिखे थे। उन्होंने युवाओं को खत लिखे थे।”
     दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास 62 सीटें और बीजेपी के पास 8 सीटें हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है लेकिन कुछ दिनों बाद दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close