
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर शनिवार अंतिम दर्शन के लिए गोल मार्केट स्थित सीपीआई (एम) CPI(M) मुख्यालय में रखा गया। सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। वह 72 साल के थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था, यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। येचुरी को निमोनिया और फेफड़े में संक्रमण के बाद 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें आईसीयू में ट्रांसफर कर दिया गया था।
सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के अंतिम दर्शन के बाद उनके शव को एम्स के एनाटॉमी विभाग को दे दिया गया। दरअसल सीताराम येचुरी की इच्छा थी कि उनका शव एम्स को ही दान कर दिया जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी व्यक्ति के शव को हॉस्पिटल में दान किया जाता है तो उसके शव को एनाटॉमी विभाग में ले जाया जाता है। यहां पर जो छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं, वह शव से मानव अंगों के बारे में सीखते हैं, जो उन्हें आगे की प्रैक्टिस में एक बेहतर डॉक्टर बनने के काम आता है। तथा अंगों द्वारा तमाम सर्जरी की बारीकियां सिखाई जाती हैं।

सीपीआई (एम) के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी के अंतिम दर्शन करने के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा और कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, राजीव शुक्ला और अजय माकन, पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी सीताराम येचुरी के अंतिम दर्शनों के लिए दिल्ली पहुंचे।





वंही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव, एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, डीएमके सांसद कनिमोझी, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीआई (एम) के दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।


वंही सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि और दर्शन करने के लिए कई विदेशी नेता पहुंचे। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और चीन के एम्बेसडर समेत कई देशों के एम्बेसडर भी अपनी ओर से श्रद्धांजलि देने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/cpim-leader-sitaram-yechury-passes-away-lost-battle-due-to-lung-infection-in-aiims-delhi-17575-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।