देश (National)राजनीतिराज्य (State)
Trending

Punjab Election 2022: भगवंत मान ने गठबंधन बनाने को लेकर कहीं ये बड़ी बात, केजरीवाल हैरान

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होना है। परिणामों से पहले सोमवार को एग्जिट पोल जारी किए गए, जिसमें पंजाब में आप आगे रहीं हैं।

एग्जिट पोल के नतीजों से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं उत्साह छलक रहा हैं।

हालांकि असली तस्वीर 10 मार्च को ही साफ होगी। लेकिन उससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान नतीजों से पहले संगरूर और आसपास के उन इलाकों में लगातार घूम रहे हैं जहां पर स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं. उनके साथ बाकी प्रत्याशी भी हैं।

एग्जिट पोल पर भगवंत मान बोले 

हालांकि असली तस्वीर 10 मार्च को ही साफ होगी. लेकिन उससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान नतीजों से पहले संगरूर और आसपास के उन इलाकों में लगातार घूम रहे हैं जहां पर स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं. उनके साथ बाकी प्रत्याशी भी हैं.

एग्जिट पोल पर क्या बोले भगवंत मान

एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी  नेता ने कहा, पार्टी के वॉलंटियर और बाकी लोगों ने काफी मेहनत की है। हमने अपनी बातों को घर-घर तक पहुंचाया है। हमने फ्री बिजली-पानी की बात की, अस्पताल-स्कूलों की बात की है, इंडस्ट्री वापस लाने और नशा ख़त्म करने की बात की है। आगे मान  कहते है, हमने कोई नेगेटिव बात नहीं की है, जिसे लोगों ने समझा है। बाकी पार्टियों के पास कुछ नहीं था। उन्होंने हम पर सिर्फ आरोप लगाने का काम किया है। लोगों ने उनसे पूछा भी था कि आप विकास की बात क्यों नहीं करते सिर्फ आरोप क्यों लगाते हैं? लोगों ने इस बार हम पर भरोसा किया है. इससे पहले दूसरी पार्टियों ने पंजाब को बहुत  लूटा है, अब लोगों के पास विकल्प आया है तो वो हमें मौका दे रहे है।

बाकी पार्टियां कह रही हैं कि एग्जिट पोल के नतीजों से कुछ नहीं होता, आप पार्टी हार रही है पंजाब में? इस सवाल के जवाब में आप नेता ने कहा कि दिल बहलाने को ख्याल अच्छा है। यह पूछने पर कि अगर गठबंधन के साथ सरकार बनानी पड़े तो किस पार्टी के साथ जाएंगे?  Read More: अगर सच हुए तब भी सपा और अखिलेश यादव के लिए खुशखबरी

पंजाब के एग्जिट पोल में क्या है?

एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल्स में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 51-61, कांग्रेस को 22 से 28, शिरोमणि अकाली दल को 20 से 26, बीजेपी गठबंधन को 7 से 13 सीटे मिल रही हैं।

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल्स के आंकड़ो में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76 से 90, कांग्रेस को 19 से 31, शिरोमणि अकाली दल को 7 से 11, बीजेपी गठबंधन को 1 से 4 और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं।

न्यूज24- चाणक्य

न्यूज 24 और चाणक्य द्वारा दिए आंकड़ों के अनुसार  आम आदमी पार्टी 100, कांग्रेस 10, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन 6 और बीजेपी गठबंधन 1 सीट ला रही हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close