काम की खबर (Utility News)देश (National)हेल्थ/फूड
वरिष्ठ नागरिकों आयुष्मान भारत योजना का नया लाभ
70 साल या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी। इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आय की कोई सीमा बंधन नहीं होगी
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत 70 साल और इससे अधिक की आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आय की सीमा बंधन न रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं देने को मंजूरी दे दी है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 साल या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी। इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आय की कोई सीमा बंधन नहीं होगी। इस सुविधा विस्तार का उद्देश्य लगभग ऐसे 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाना है, जिनमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। उन्हें प्रति परिवार 5 लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार, 11 सितंबर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने को मंजूरी दी है। इस मंजूरी के साथ 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, जिनका सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे. पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा।”
देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये स्वास्थ्य की एक बड़ी योजना है। इस योजना के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिकों को पैसे के बिना इलाज ना मिलने की समास्या से निजात मिल जाएगी। अब इनका इलाज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत होगा।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:–
और
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।