मनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)शिक्षा/रोजगार (Education/Job)

बाल नाट्य उत्सव ‘रंग पल्लव’: NSD एवं Indian Oil का संयुक्त आयोजन

‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ एवं ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘रंग पल्लव’ बाल नाट्य उत्सव का आयोजन

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ एवं ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के संयुक्त तत्त्वावधान में दो दिवसीय ‘रंग पल्लव’ बाल नाट्य उत्सव का आयोजन दिनांक 11 एवं 12 जून, 2024 को किया जा रहा है।

     प्रथम दिवस यानी 11 जून को उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि सुजोय चौधुरी (डाइरेक्टर, प्लानिंग & बिजनेस डिभलप्मेंट, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड), सम्मानित अतिथि मुकेश तिवारी (सुप्रसिद्ध अभिनेता, ‘जगीरा’ एवं ‘वसूली भाई’ के नाम से सुप्रसिद्ध) थे।
    आयोजन की अध्यक्षता चितरंजन त्रिपाठी (निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) के द्वारा किया गया। स्वागत वक्तव्य प्रदीप कुमार मोहंती (रजिस्ट्रार; राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) द्वारा दिया गया।
    उद्घाटन समारोह के पश्चात हरिजन बस्ती (राजघाट) के बच्चों के द्वारा वीरांगना की कहानी बुंदेलों की ज़ुबानी, जहाँगीर पुरी के बच्चों के द्वारा चारण कन्या, सिकंदरपुर गाँव (गुरुग्राम) के बच्चों के द्वारा जज़्बा तथा सर्फ़ावाद (नोएडा) के बच्चों के द्वारा सच्चे सपने नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन प्रकाश झा ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव सुश्री गौरी देवल के द्वारा दिया गया।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/water-crisis-thirsty-delhi-stuck-in-the-cycle-of-political-tussle-gyanendra-rawat-17075-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close