शिक्षा/रोजगार (Education/Job)

JEE Main 2022: इस दिन जारी होगा जेईई मेंस का एडमिट कार्ड, 20 जून से शुरू होगी परीक्षा

JEE Main 2022 के एडमिट कार्ड जल्द रिलीज किए जाएंगे, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करते रहें, परीक्षा 20 जून से शुरू होगी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

JEE Main 2022: जून सेशन के लिए जेईई मेंस परीक्षा अगले महीने यानी कि जून में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि जल्द ही JEE Main exam 2022 के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज कर दिए जाएंगे। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की घोषणा मई के अंत में यानी कि इसी सप्ताह तक होने की उम्मीद है।

उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करते रहें

वहीं परीक्षा के लिए हॉल टिकट अगले महीने में यानी कि जून के पहले सप्ताह में रिलीज होंगे। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा जानकारी मिल सके। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए जून 2022 सत्र के लिए हॉल टिकट रिलीज करने के साथ-साथ जुलाई 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भी जल्द खुलने की भी उम्मीद है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

जेईई मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, हाइलाइट किए गए उस, टैब पर क्लिक करें, जहां लिखा है ‘जून और जुलाई सत्र के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें’ (एक बार लिंक एक्टिव होने के बाद)। इसके बाद, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद, सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करें। इसके बाद डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।

जुलाई में 21 तारीख से शुरू होगी परीक्षा

जुलाई सेशन के लिए जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक , 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं इस सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भी जल्द खुलने की उम्मीद है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close