ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)देश (National)युवागिरीशिक्षा/रोजगार (Education/Job)

Digital Literacy: पूनम श्रोती बोलीं- खुद को डिजिटली साक्षर व सक्षम बनाकर महिलाएं संवार सकती हैं बच्चों का भविष्य

उद्दीप वेलफेयर सोसाइटी ने घरेलु महिलाओं के लिए आयोजित की डिजिटल साक्षरता कार्यशाला

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भोपाल. आम नागरिकों को डिजिटल दुनिया से रू-ब-रू कराने के लिए सोमवार को औद्योगिक नगर मंडीद्वीप में एक डिजिटल साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह वर्कशॉप उद्दीप वेलफेयर सोसाइटी ने विंग्स एंड रिंग्स मीडिया (Wings and Rings Media) के साथ मिल कर आयोजित की। साथ ही आम लोगों के बीच डिजिटल जागरुकता (Digital Awareness) को लेकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी यानी सीएसआर (CSR) के मद्देनजर क्रॉम्पटन एंड ग्रीव्स कंपनी का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

OPEN FREE DEMAT ACCOUNT

डिजिटल वर्कशॉप (Digital Workshop) के मुख्य ट्रेनर और डिजिटल एक्सपर्ट राहुल चौकसे ने ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के सभागार में उपस्थित 25 से अधिक महिलाओं को बेसिक डिजिटल शब्दावली (Digital Terminology), स्मार्टफोन में आने वाली परेशानियों, सिक्योरिटी सेटिंग, मोबाइल से बेहतर फोटो, वीडियो और ग्राफिक्स तैयार करने, अपने मूल कंटेंट की सोशल मीडिया में शेयरिंग और प्रभावी लेखन के गुर सिखाए।

डिजिटली साक्षर बनकर नुकसान से बचें’
चौकसे ने कहा कि आम आदमी को डिजिटली साक्षर (Digital Literacy) बनाने के लिए यह प्रशिक्षण काफी मददगार है। डिजिटल जागरुकता आने पर ही आप हैकर्स और डिजिटल ठगों से बच पाएंगे, नहीं तो कभी भी बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसके अलावा कई बार जानकारी के अभाव में सामाजिक स्तर पर भी हीन भावना का शिकार होना पड़ता है। इसलिए खुद के डिजिटल ज्ञान (Digital Knowledge) को बढ़ाएं।

टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट रखें: पूनम श्रोती
कार्यशाला की शुरुआत में समाजसेवी और उद्दीप वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक पूनम श्रोती ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के मूल मंत्र दिए। मदर्स डे के उपलक्ष्य में पूनम ने कहा कि मेरे जीवन में मां का रोल सबसे अहम रहा है, उसी प्रकार आप भी खुद को डिजिटली साक्षर व सक्षम बनाकर अपने बच्चों और परिवार का जीवन संवार सकती हैं। हमें लगातार बदल रही टेक्नोलॉजी के साथ स्वयं को अपडेट और अपग्रेड रहना पड़ेगा। Read More: 50 दिनों से हड़ताल पर चयनित अभ्यर्थी, 2 हजार से ज्यादा को नहीं मिली ज्वाईनिंग

इस मौके पर वर्कशॉप की स्पॉन्सर क्रॉम्पटन एंड ग्रीव्स के अधिकारी भी मौजूद रहे। अंत में  पूनम ने वर्कशॉप में उपस्थित महिलाओं, विंग्स एंड रिंग्स मीडिया टीम और क्रॉम्पन एंड ग्रीव्स के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close