इंदौरग्वालियरचुनाव (Election)जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश चुनावहिमाचल इलेक्शन
By-Elections: हिमाचल, मध्यप्रदेश व उत्तराखंड उपचुनाव के लिए BJP के उम्मीदवार घोषित
जिन 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जानें चुनाव आयोग ने क्या दी जानकारी
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। वंही भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 3 राज्यों के लिए विधानसभा उपचुनाव की सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड राज्य है।
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने होशियार सिंह चम्बयाल को उम्मीदवार बनाया है। हमीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने आशीष शर्मा और नालागढ़ विधानसभा सीट से कृष्ण लाल ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाया है। वंही उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर, हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों और उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों और मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब , तमिलनाडु की 1-1 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। कुल मिलाकर देश के अलग-अलग राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं।
उनमें रूपौली विधानसभा सीट (बिहार), रायगंज विधानसभा सीट (पश्चिम बंगाल), रानाघाट दक्षिण विधानसभा सीट (पश्चिम बंगाल), बागदा विधानसभा सीट (पश्चिम बंगाल), मानिकतला विधानसभा सीट (पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी विधानसभा सीट (तमिलनाडु), अमरवाड़ा विधानसभा सीट (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ विधानसभा सीट (उत्तराखंड), मंगलौर विधानसभा सीट (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट (पंजाब), देहरा विधानसभा सीट (हिमाचल प्रदेश), हमीरपुर विधानसभा सीट (हिमाचल प्रदेश) और नालागढ़ विधानसभा सीट (हिमाचल प्रदेश)।
जिन 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उन्हें लेकर चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए की कहा कि “इन विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है। वहीं 24 जून को मतपत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।”
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/big-responsibility-again-given-to-ajit-doval-and-pk-mishra-in-the-third-term-of-prime-minister-modi-17107-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।