काम की खबर (Utility News)देश (National)
प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में अजित डोभाल और पीके मिश्रा को फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
तीसरी बार एनएसए बने अजित डोभाल, पीके मिश्रा बने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूर्व आईपीएस अधिकारी अजित डोभाल को फिर से देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) बनाया गया है। बता दें कि अजित डोभाल तीसरी बार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए गए हैं। वंही सेवानिवृत्त पूर्व आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यालय (PMO) में की गई है। साथ-ही-साथ उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें वरीयता तालिका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि एनएसए अजित डोभाल और पीके मिश्रा का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पूरा होगा। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, दोनों अधिकारियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक रहेगी। इनकी नियुक्ति का आदेश 10 जून से प्रभावी होगा। दोनों अधिकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे करीबी और भरोसेमंद माने जाते हैं।
एनएसए अजित डोभाल की नियुक्ति को लेकर जारी किए गए आदेश में आगे कहा गया है कि उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, समाप्त हो जाएगी। कार्यकाल के दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही उनकी नियुक्ति की शर्तें और नियम अलग से अधिसूचित किए जाएंगे।
अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य मामलों और खुफिया मामलों की देखरेख करेंगे। 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी डोभाल को लगातार तीसरी बार देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया। उनको आतंकवाद विरोधी मामलों के जाने-माने विशेषज्ञ और परमाणु मुद्दों पर उनकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पहली बार बनी थी। उस दौरान अजित डोवल को बतौर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था।
वहीं सेवानिवृत्त पूर्व आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा की अगर बात करें तो वो भी अपने पद पर बने रहेंगे। उन्हें 10 जून 2024 से प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। पीके मिश्रा साल 1972 बैच के आईएएस अधिकारी है। वह पिछले 1 दशक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बतौर प्रधान सचिव कार्यरत हैं। पीके मिश्रा पीएमओ में नियुक्तियों और प्रशासनिक मामलों के काम काज को देखेंगे।
साल 2014 में पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव बनाया गया था। वंही दूसरे कार्यकाल में भी अजित डोवल और पीके मिश्रा की स्थिति वैसी की वैसी बनी रही। अब जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं, ऐसे में तीसरी बार अजित डोवल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पीके मिश्रा को प्रधान सचिव बनाया गया है।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/prime-minister-narendra-modi-leaves-for-italy-for-g-7-summit-17099-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।