दिल्ली-NCRराजनीति

बीजेपी नेताओं ने सुंदर नगरी में झुग्गी तोड़ने से रोका, झुग्गीवासियों को मिली राहत

वर्तमान में दिल्ली में AAP की सरकार है। दिल्ली में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

-ओम कुमार
राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के सुंदर नगरी इलाके में झुग्गियों को हटाने आए दिल्ली सरकार के दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों का विरोध कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, नवीन शाहदरा के जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी एवं झुग्गी प्रकोष्ठ संयोजक सुशील चौहान और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर झुग्गी बस्ती को तोड़ने से रोका। इससे वहां रहने वाले झुग्गी वासियों को राहत मिल गई।
    दिल्ली बीजेपी के महामंत्री विष्णु मित्तल ने इस कार्रवाई पर कहा कि “आम आदमी पार्टी द्वारा सुंदर नगरी में झुग्गी बस्ती को तोड़ा जा रहा है। केजरीवाल के पास जब से एमसीडी आई है, तब से एमसीडी ने झुग्गी तोड़ने के नोटिस भेजना शुरू किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता ने ठान लिया है हम झुग्गीवासियों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। ये सरकार झुग्गी वासियों को उनके घर से बेघर करना चाहती है। ये गरीबों की सरकार नहीं ये घोटालों की सरकार है।”
     वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इस कार्रवाई करने पर कहा कि “खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल ने जिस सुंदर नगरी से दिल्ली में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी आज उसी सुंदर नगरी पर उनकी सरकार बुलडोजर चलवा रही है। केजरीवाल ने पहले अपने राजनीतिक गुरु को, अपने प्रारंभिक साथियों को धोखा दिया और आज पहली राजनीतिक भूमि देने वाली सुंदर नगरी को भी धोखा दिया है।”
     वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश मंत्री विनोद बछेती ने सुंदर नगरी में झुग्गियों को तोड़ने आए वाले मामले पर कहा कि” दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और खुद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के गरीबों की सरकार होने का ढोंग करते। ये दुर्भाग्य है कि जिस सुंदर नगरी की झुग्गियों में कार्य करने का दावा करते थे आज उन्हीं झुग्गियों को तोड़ने जा रहे थे। इस सरकार के पास गरीबों के लिए कार्य करने का समय ही नहीं क्योंकि ये तो घोटाले, भ्रष्टाचार करने में मस्त हैं। दिल्ली में बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता झुग्गी वासियों के हर क़दम साथ खड़े हैं।”
     जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में कुछ ही महीनों में दिल्ली विधानसभा के चुनाव भी होने है। वर्तमान में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP)की सरकार है। दिल्ली में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/haryana-elections-pm-modis-big-rally-in-gohana-calls-congress-an-obstacle-to-development-17855-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
#BJPProtest #SlumDemolition #SunderNagri #ReliefForSlumDwellers #AAPvsBJP #DelhiPolitics #StopEvictions #KejriwalGovt #BJPSupportsPoor
BJP protest, slum demolition halted, Sunder Nagri, relief for slum dwellers, AAP vs BJP, Delhi politics
Tags

Related Articles

Back to top button
Close