photo galleryदेश (National)मध्य प्रदेश चुनाव
Trending

G-20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है -पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन किया 

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

जी-20 शिखर सम्मेलन की सफ़लता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानि बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश राज्य में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के बीना में एक रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहें।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के बीना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। जी-20 समिट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस G-20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है। ये आप सबका सामर्थ्य है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि “ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है। आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है”
     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रखा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं। नई-नई फैक्ट्रीज लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना की जनसभा में विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक इंडी एलाइंस गठबंधन (INDI ALLIANCE) बनाया है। इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भी भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है। इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। इंडी गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है। इंडी गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्षो से जोड़ कर रखा है उसे तबाह कर दो”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जनसभा में सनातन धर्म का जिक्र करते हुए कहा कि “इस इंडी एलाइंस (विपक्षी गठबंधन)  के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं। जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी। यह इंडी एलाइंस (विपक्षी गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे, देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा”
     जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में बने रहने के लिए मेहनत कर रही है। वंही कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए अपनी ताकत लगा रही है।
-ओम कुमार

आप ये भी पढ़ सकते हैं:—👇

G-20 Summit Concludes: 2024 में जी-20 की अध्यक्षता और मेजबानी ब्राजील करेगाhttps://dainikindia24x7.com/g-20-summit-concludes-brazil-will-chair-and-host-g-20-in-2024-15297-2/

Tags

Related Articles

Back to top button
Close