DU की ABCDphoto galleryब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)शिक्षा/रोजगार (Education/Job)सिटी टुडे /आजकल

डीयू के 56 कॉलेज पर ABVP का एक साथ प्रदर्शन

कॉलेज खोलने की मांग को लेकर अभाविप का ज़ोरदार प्रदर्शन

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 56 महाविद्यालयों के सामने ज़ोरदार प्रदर्शन कर कॉलेज खोलने की मांग को पुरज़ोर तरीके से बुलंद किया। एक साथ, इतने स्थानों पर प्रसर्शन, विश्वविद्यालय के इसिहास में पहली बार हुआ है। प्रदर्शन में, अभाविप के कार्यकर्ताओं के साथ , सामान्य छात्र-छात्राओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। 2000 से अधिक छात्रों ने पूरे दिल्ली में इस आंदोलन में हिस्सा लिया।
अभाविप की इकाइयों तथा महाविद्यालय छात्रों ने प्रधानाचार्यों को ज्ञापन भी सौंपा। महाविद्यालयों के प्रशासन को ज्ञापन में छात्रों ने कैम्पस खोलने की लड़ाई में महाविद्यालय प्रशासन के साथ का आग्रह किया। विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद बैठक के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी रहा।
मुख्य माँगों में, महाविद्यालयों को तुरंत खोलना, जिन छात्रों ने ऑनलाइन क्लास लगाई हैं उनके लिए ऑनलाइन इग्ज़ैम एवं जिन छात्रों का टीकाकरण नहीं हुई है उनके लिए वैक्सिनेशन की व्यवस्था की माँग भी की गयी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के प्रांत मंत्री श्री सिद्धार्थ यादव ने कहा “कॉलेज परिसर में शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक छात्र का अधिकार है। छात्र हितों को सदैव ध्यान में रखने को संकल्पित परिषद, कॉलेज न खुलने तक, प्रदर्शन करती रहेगी। पूरे दिल्ली में छात्रों ने इस आंदोलन को जी समर्थन दिया है उसका मैं धन्यवाद करता हूँ।”
🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close