देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य (State)

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर देगा केदारनाथ 2021 में हाई ऐल्टिटूड मेडिकल सर्विस, 98 डॉक्टर व पैरमेडिकल की टीम है तैयार

केदारनाथ में अब यात्रियों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ, उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् मैनेजमेंट बोर्ड ने सिक्स सिग्मा कोकिया आमंत्रित.

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

यात्रामेंकोरोनाकीटेस्टिंगवैक्सिनेशनकीभीतैयारीश्रद्धालुओंकीसुविधाकेलिएहोगाहाइपरबॉनिकचैम्बरबेहतरसंपर्कस्थापितकरनेकेलिए 11 सैटेलाइटफ़ोनकाउपयोगभीकियाजाएगा !

देवभूमि उत्तराखंड के गौरवशाली परंपरा के प्रति समर्पण भाव के साथ सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिटूड हॉस्पिटल ने सेवा व पराक्रम की मिसाल पेशकी… सिक्स सिग्मा ने सत्य, साहस, समर्पण,  और पराक्रम से प्रदेश के विकास में चार चाँद लगाए और कन्धे से कन्धा मिलाकर स्वास्थ्य सेवाओंमें अदम्य साहस का परिचय दिया !! 2013 से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान कराने वाली सिक्स सिग्मा हाईऐल्टिटूड मेडिकल सर्विस ने आने वाली 2021 की केदारनाथ यात्रा हेतु तैयारी शुरू कर दी है। ऊँच पर्वतीय दुर्गम हिमालय में मेडिकल सेवा देनेवाले संस्था के मुख्य कार्यकारीधिकारी एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा, उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् मैनेजमेंट बोर्ड की ओरश्री केदारनाथ, श्री मद्ममहेश्वर, श्री तुंगनाथ व श्री हेमकुंड साहिब में सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिटूड  मेडिकल सर्विस प्रदान करने का अनुरोध पत्रप्राप्त हुआ है ! सिक्स सिग्मा ने चारधाम यात्रा के मुख्य स्थलों पर दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं को लेकर इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गईहै।

चारधाम यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जानकारी देते हुए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मेडिकलडायरेक्टर डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिटूड मेडिकल सर्विस पूर्व की भाति श्री केदारनाथ, श्री मद्ममहेश्वर धाम, श्रीतुंगनाथ जी के अलावा श्री हेमकुंड साहिब में मेडिकल सेवाएं देगी। इसके लिए सिक्स सिग्मा संस्था ने पर्वतीय क्षेत्रों में मेडिकल सेवा देने काअनुभव रखने वाले 98 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें बनाई है, जो वहां पर जाकर यात्रा पर आने वाले भक्तों को उच्चतम चिकित्सासेवा देगें। सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम को भारतीय सेनाओं से प्रशिक्षण प्राप्त है ! सेना ने सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को बेहद मुश्किल हाईएल्टीट्यूड सर्वाइवल ट्रेनिंग करवाई है.. जिस ट्रेनिंग में उफनती नदियों और आग से गुजरना, माइनस टेम्प्रेचर में रहना, पहाड़ पर रेस्क्यू करना, बिना सहारे पहाड़ पर चढ़ना, भारी बोझ के साथ कई किलोमीटर की दौड़ और लगातार 7 दिन घने पीक़ के जंगलों में रात गुजारना आदि शामिलहै !

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निधारित हो जाएगी। सिक्स की मेडिकल टीमें भी सेना केसाथ मिलकर हाई ऐल्टिटूड में ट्रेनिंग करना शुरू कर देगी।

डॉ. भारद्वाज ने कहा, अभी तक देश से कोरोना का संक्रमण पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है। प्रतिदिन विभीन्न राज्यों से मिलने वाले आंकड़ेबीमारी के पुनरू लौटने की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसके कारण यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भी कुछ सावधानियां रखनी होगी। यात्रा पर आनेवाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना होगा। धाम में आने से पहले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। सभी तीर्थयात्रियों कोमास्क व सामाजिक दूरी बनाते हुए नियमों का पालन करवाया जाएगा।

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने चार धाम यात्रा के समय श्रद्धालुओं को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं केबारे में बताया कि इस बार हाई ऐल्टिटूड मेडिकल सर्विस की ओर से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को माहमारी से बचाने के लिए कोविड-19 काटेस्ट भी किया जाएगा और संस्था की ओर वैक्सिनेशन भी किया जाएगा ! इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए हापरबॉनिक चैम्बर भीबनाया जाएगा और मोबाइल ईसीजी की भी सुविधा मिलेगी। कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उपचार के दौरान पीपीई किट का उपयोगभी किया जाएगा। इस बार यात्रा में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से *98 से अधिक मेडिकल स्टाफ को लगायाजाएगा*, जिसमें क्रीटिकल केयर, कार्डियो, रेसप्रेटरी और महिला रोग, बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देगे। संस्था की ओर यात्रा के दौरानबेहतर संपर्क

Tags

Related Articles

Back to top button
Close