काम की खबर (Utility News)मेरे अलफ़ाज़/कविता

खेजडी़ बचाओ आंदोलन पर चुप क्यों है सरकार –ज्ञानेन्द्र रावत

राजस्थान में सोलर प्लांट के लिए खेजड़ी के पेड़ों की कटाई पर बवाल, ग्रामीणों का धरना जारी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली के रिज क्षेत्र में 1100 पेड़ों की कटाई का मामला सुर्खियों में बना रहा और इस मामले में दिल्ली की आप पार्टी की सरकार, राज्य सभा सदस्य संजय सिंह और उपराज्यपाल के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों का लम्बा दौर चला और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा जहां डीडीए की तरफ से पेड़ काटने वाली कंपनी द्वारा दायर हलफनामे से यह खुलासा हुआ कि रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई उपराज्यपाल के मौखिक आदेश के बाद की गयी थी। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट की इजाजत नहीं ली गयी थी। दरअसल पेड़ों की कटाई का यह अकेला मामला हो,ऐसी बात नहीं है। इसकी श्रृंखला काफी लम्बी है। बुंदेलखण्ड में बकस्वाहा में हीरा खदान के लिए हजारों एकड़ जंगल पट्टे पर देने का मामला हो जिसमें लाखों वेशकीमती विविधता से युक्त औषधि वाले पेड़ काटे जाने थे, जिसका जबरदस्त विरोध हुआ। उत्तराखंड में पर्यटन की ख़ातिर बीते दशक में आल वैदर रोड के नामपर देवदार के करीब ढाई लाख पेड़ काटे जाने का मामला हो, और फिर छत्तीसगढ़ के हंसदेव अरण्य में कोयला खनन के लिए पेड़ कटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान में सोलर ऊर्जा कंपनियों द्वारा हजारों खेजडी़ के पेड़ काटे जाने का मामला आजकल सुर्खियों में है। वहां इसके विरोध में 16 जुलाई से आंदोलन जारी है। अभी तक वहां बीते तीन सालों में 30 हजार बीघा क्षेत्र में सोलर प्लांटों की ख़ातिर करीब 60 हजार से ज्यादा खेजडी़ के पेड़ों की बलि दी जा चुकी है। इस दौरान करीब 30 कंपनियां बीकानेर जिले में छत्तरगढ़ पूगल, खाजूवाला, लूणकरसर, जामसर, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, गजनेर, नौखा आदि में 5 मेगावाट से 3000 मेगावाट तक के 30 से ज्यादा सोलर प्लांट लगा चुकी हैं। यही नहीं अभी 10 हजार बीघा क्षेत्र में सरकारी सोलर प्लांट लगाये जाने बाकी हैं। इसका खामियाजा घटती हरियाली और बढ़ते तापमान के रूप में सामने आया है। वह बात दीगर है कि सौर ऊर्जा से बिजली भले मिल रही है लेकिन इससे पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई कौन करेगा। यह सवाल सबसे बड़ा है।
     असलियत में ग्रीन एनर्जी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस बारे में बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र घूडि़या कहते हैं कि सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियों द्वारा लगाये गये ये सोलर प्लांट तो बानगी भर हैं जबकि इससे दोगुणी जमीन पर सोलर कंपनियां अपनी नजरें गडा़ये हुए हैं। अभी भी जयमलसर, नोखादेवा, नाल, किलनी, रणधीसर, हापासर, छतरगढ़ आदि इलाकों में ये कंपनियां खेजडी़ के पेड़ों की अवैध कटाई कर रही हैं। आने वाले दिनों में बीकानेर से छतरगढ़ तक के 90 हजार बीघा इलाके में लगने वाले सोलर प्लांटों की ख़ातिर खेजडी़ के लाखों पेड़ काट दिये जायेंगे। इस बारे में हमने मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट को भी पत्र लिखा है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट खेजडी़ के पेड़ों की कटाई रोकने के निर्देश दे चुका है लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों और कंपनियों की मिलीभगत के चलते पेड़ों की कटाई निर्बाध गति से जारी है।
     इस बारे में यदि विशेषज्ञों की मानें तो इसे ग्रीन एनर्जी टाइटल देना ही गलत है। इसी का लाभ सोलर कंपनियां उठा रही हैं। दरअसल इसके लिए पर्यावरण दुष्प्रभाव का अध्ययन ही नहीं  किया गया। पेड़ काटने के बाद सोलर प्लांट लगने के बाद तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है। इससे मधुमक्खी, तितलियां, ततैय्या आदि परागमन की क्रिया करने वाले कीट पतंगों की आबादी समाप्ति प्रायः है। साथ ही वन्य जीवों के लिए पानी की किल्लत हुयी है सो अलग। नहर पर सोलर प्लांट लगाने के विशेषज्ञों के सुझाव को भी दरगुज़र कर दिया गया। इस सम्बन्ध में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभागाध्यक्ष प्रो० अनिल छंगाणी का कहना है कि-” आज थार मरुस्थल में सोलर प्लांट और विंड मील से होने वाले दुष्प्रभावों पर चिंतन करने की बेहद जरूरत है। ग्रीन एनर्जी के नाम पर थार मरुस्थल में सोलर प्लांट द्वारा खेजडी़, रोहिडा़, केर, बेर, जाल आदि स्थानीय प्रजातियों के पेड़ों का कटान, स्थानीय जलस्रोतों का दोहन, परिग्रहण करने वाले कीट-पतंगों, मधुमक्खियों, तितलियों, पक्षियों, सरीसृपों के आवास मिटाना तथा रोजाना पवन चक्कियों के पंखों से गोडावण, गिद्धों जैसी बहुतेरी संकटग्रस्त प्रजातियों के कटने से थार की समृद्ध जैवविविधता के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुके हैं। असलियत में आज हमें इस बात पर गंभीर चिंतन करने की जरूरत है कि क्या यह इस मरुस्थली प्रदेश के लिए कहां तक उचित और न्यायसंगत है। इसके साथ ही इन सोलर प्लांट, विंड एनर्जी के इनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट और इनवायरमेंट आडिट भी बेहद जरूरी है।’ मौजूदा हालात में इस सब पर सरकार की चुप्पी इसका ज्वलंत प्रमाण हैं कि पेड़ और पर्यावरण के मुद्दे पर सरकार की कथनी और करनी में जमीन- आसमान का फर्क है और कॉरोना काल से भी उसने कोई सबक नहीं सीखा है। उसे न देश की चिंता है और न देश की जनता की। वृहद वृक्षारोपण अभियान तो एक दिखावा है। वह कितना सफल हुआ है और इससे कितनी हरित संपदा में बढ़ोतरी हुयी है, वह तो जगजाहिर है। हकीकत यह है कि वह आज भी सवालों के घेरे में है। हां पर्यावरण रक्षा के नाम पर बयानबाजी जनता को धोखे में रखने की केवल एक सोची-समझी साजिश है, इसके सिवाय कुछ नहीं है। गौरतलब है कि 2019 के बाद से ही सोलर कंपनियों द्वारा खेजडी़ के पेड़ों की कटाई जारी है। कई बार इस बाबत क्षेत्र के ग्रामीणों और कंपनियों के नुमाइंदों के बीच नोंक-झोंक हुयी। सरकारी कर्मचारियों द्वारा इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा गयी लेकिन कोई परिणाम नहीं  निकला। थकहारकर ग्रामीणों ने सत्याग्रह का फैसला लिया और 18 जुलाई से धरना देना शुरू किया जो नोखादह्या और जयमलसर के बीच सींव के पास पिछले डेढ़ महीने से जारी है। विडम्बना देखिए कि डेढ़ माह के धरने के बावजूद अभी तक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी यहां आकर आश्वासन दिया कि खेजडी़ के पेड़ नहीं कटेंगे लेकिन वह आश्वासन आश्वासन ही रहा और खेजडी़ के पेड़ों के कटान पर अंकुश नहीं  लगा। कुछ दिनों पहले रात में सोलर कंपनियों के खेजडी़ काटने वालों को रामगोपाल सहित ग्रामीणों ने पकड़ा जो अपने साथ पेडो़ं को ले जाने के लिए ट्रैक्टर-टाली आदि लेकर आये थे। ये लोग ग्रामीणों को देखकर माफी मांगकर कि अब फिर नहीं आयेंगे, अपनी जान बचाकर भाग खडे़ हुए। यहां यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि सोलर प्लांट बंजर भूमि में लगाये जाने थे जिन्हें सिंचित भूमि में लगाया जा रहा है। नियमानुसार प्लांट लगाने से पहले उस जमीन पर पेड़-पौधे लगाने चाहिए थे लेकिन ऐसा न करके सिंचित भूमि पर लगा कर लोगों की जीविका पर ही कुठाराघात किया जा रहा है। इस बाबत रामगोपाल, रिछपाल फौजी, सहीराम पूनिया आदि इलाके के प्रमुख लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया और कहा कि ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होना सरकार, प्रशासन और सोलर कंपनियों की सांठगांठ को ही दर्शाता है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद हैं।)
 
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/delhi-gets-its-third-woman-chief-minister-atishi-marlena-will-take-command-17673-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close