काम की खबर (Utility News)देश (National)
Trending

Financial Year: 31 मार्च से पहले निपटा लें 5 जरूरी काम नहीं तो लग जाएगा ₹10000 तक का जुर्माना, परेशान होंगे अलग से

इन कामों में आधार पैन कार्ड लिंक, बैंक की केवाईसी, टैक्स बचाने के लिए निवेश, एडवांस टैक्स शामिल हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Financial Year 2021-22: वित्तीय वर्ष 2021 22 खत्म होने वाला है इस वित्तीय वर्ष को खत्म होने में महज 10 दिन शेष है। नए वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही सरकारी नियमों (New Financial Year) में बदलाव हो जाएगा। ऐसे में यदि समय रहते आपने इस नियमों के अनुरूप अपने पेंडिंग काम(Pending Works) नहीं निपटाए तो जहां आपको परेशान होना पड़ेगा, वही आपकी जेब पर भी इसका असर पड़ेगा। आज हम आपको ऐसे ही 5 जरूरी कामों के बारे में बतानेेे जा रहे है जिन्हें यदि आपने 31 मार्च से पहले नहीं निपटाया तो आपको  जहां  ₹10000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा, वही  साल भर  परेशान भी होना पड़ेगा  इन कामों में  आधार पैन कार्ड लिंक  बैंक की केवाईसी टैक्स बचाने के लिए निवेश एडवांस टैक्स शामिल हैं।
Open Free Demat Account
 1.आधार-पैन लिंक
आधार और पैन नंबर को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है। यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो 31 मार्च से पहले आधार और पैन कार्ड को लिंक करा लीजिए। ऐसा नहीं करने पर आपका पैन कार्ड एक्टिव नहीं रहेगा और आप कोई भी फाइनेंशियल कामों को नहीं कर पाएंगे। aadhar link

2.टैक्स बचाने के लिए करें निवेश

वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए आयकर में छूट पाने के लिए आपको 31 मार्च 2022 तक निवेश करना होगा। यानी टैक्स सेविंग विकल्पों पर निवेश करना होगा। Read More- CUET: अब सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए देना पड़ेगा एंट्रेंस टेस्ट, 13 भाषाओं में होगी परीक्षा,जाने पूरा मामला

3.एडवांस टैक्स

इनकम टैक्स की धारा 208 के तहत 10 हजार रुपये से ज्यादा की टैक्स देनदारी वाले टैक्सपेयर्स एडवांस टैक्स दे सकते हैं। वह इसका 4 किश्तों में दे सकता है। इसकी अंतिम किश्त का पेमेंट 15 मार्च तक कर सकते हैं।tax

4.इनकम टैक्स रिटर्न

यदि आपने अभी तक असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) नहीं दाखिल नहीं किया है तो यह काम 31 मार्च तक किया जा सकता है। साथ ही इस तारीख तक रिवाइज आईटीआर भी दाखिल किया जा सकता है।tax

5.बैंक खाते की KYC

पहले बैंक खाता KYC अपडेट कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 थी लेकिन कोरोना के कारण ये तारीख आगे बढ़ा दी गई। आरबीआई ने केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तारीख को 31 मार्च 2022 कर रखी है। 31 मार्च तक बैंक खाते यानी सेविंग अकाउंट की केवाईसी करा लीजिए।kyc
Tags

Related Articles

Back to top button
Close