मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इस दौरान सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बदरा छा गए, लेकिन कुछ जगहों पर तेज तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश की फुहारें ही कुछ देर के लिए पड़ी। शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 8.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हवा में नमी का स्तर 58 से 89 फीसदी रहा।
Read More: Ind vs Wi: टीम इंडिया पर बोझ बन चुका ये बल्लेबाज, वेस्टइंडीज दौरे पर होगा करियर का फैसला!
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे व दिनभर बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग के मुताबिक, तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।