photo galleryदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)
Trending

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री का गुजरात वासियों को तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) गुजरात को नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर गुजरात वासियों को तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही उसमें यात्रा भी की। ये देश की तीसरी ‘वंदे भारत’ ट्रेन है जो गुजरात के गांधीनगर से महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी। ट्रेन कुल 500 किलोमीटर की सफर 6.30 घंटे में तय करेगी।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का भारत स्पीड को, गति को, जरूरी मानता है, तेज विकास की गारंटी मानता है। एक समय था, जब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर घोषणाएं सिर्फ चुनावी नफे-नुकसान को ध्यान में रखकर के होती थी। हमें युवाओं में संवेदना जगानी होंगी ताकि वो देश की प्रॉपर्टी को नुकसान ना पहुंचाएं “
वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से सुबह 6:10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:30 बजे गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंचेगी। ट्रेन सूरत में सुबह 8:50 बजे, वडोदरा में 10:20 बजे और अहमदाबाद में 11:35 बजे रुकेगी। वापसी की यात्रा में वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर से दोपहर 2:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 8:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:40 बजे, वडोदरा में शाम 4 बजे और सूरत में शाम 5:40 बजे रुकेगी। जानकारी के लिए बता दें की “गांधीनगर-अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस”  सप्ताह में 6 दिन यानि सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
     गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने देश की हाईटेक ट्रेन “वंदे भारत एक्सप्रेस” में 16 कोच होंगे. वंदे भारत एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। ये एक सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन वाली ट्रेन है। इसमें अलग से इंजन नहीं होता। इसमें स्वचालित दरवाजे और वातानुकूलित चेयर कार कोच और एक घूमने वाली कुर्सी है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है। सबसे बड़ी बात की यह मेड इन इंडिया ट्रेन के तहत बनाई गई है। इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा हो सकती है, साथ ही यह 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 52 सेकंड में हासिल कर सकती है.ये देश की आधुनिक और स्वदेशी ट्रेन है।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close