देश (National)यादेँ
Trending

Parakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 127वीं जयंती

सुभाष चंद्र बोस ने भारत के लिए पूर्ण स्वराज का सपना देखा था। भारत को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के उन्होंने कई आंदोलन किए

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारत के स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के सबसे बड़े नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 127वीं जयंती है। भारत में इस दिन को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के रूप में मनाया जाता है।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, जय हिन्‍द जैसे कई नारों से देश की आजादी की लड़ाई में नई ऊर्जा भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्‍म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा (Odisha) के कटक (Cuttack) में हुआ था। नेताजी की जिंदगी और उनका देश के लिए त्‍याग और बलिदान युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक (inspiring) है। यही वजह है कि आज आजादी के इस महानायक की याद में देश उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अनेक महापुरुषों ने अपना योगदान (Contribution) दिया था जिनमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम पहली पंक्ति में है। सुभाष चंद्र बोस ने भारत के लिए पूर्ण स्वराज का सपना देखा था। भारत को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के उन्होंने कई आंदोलन किए और इसकी वजह से नेताजी को कई बार जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने अपने वीरतापूर्ण कार्यों से अंग्रेज़ी सरकार की नींव को हिलाकर रख दिया था। जब तक नेताजी रहे, तब तक अंग्रेज़ी हुक्मरान चैन की नींद नहीं सो पाए।
‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा…’ सुभाष चंद्र बोस का ये नारा आज भी एक ऊर्जा भर देता है! आज नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। वह देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं, जिनके विचार और जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा से कम नहीं। उनकी 127वीं जयंती के अवसर पर हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के उन विचारों को लेकर आए हैं, जो आपमें एक जोश पैदा करेंगे।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close