ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)बिज़नेस
उषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्रांड उषा केबल ने रेलवे एवं मेट्रो के लिए सिगनलिंग केबल को इंट्रोड्यूस किया
कंपनी ट्रांसपेरेंट फैंसी लाइट केबल जो की चीन से आती थी उसका भी निर्माण भारत में ही कर रही है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
उषा केबल इंडस्ट्रीज ने अपने ब्रांड उषा केबल को रेलवे मेट्रो के लिए सिगनलिंग केवल मैं सुधार करते हुए मार्केट में उतारा है।

कंपनी के निदेशक अमन गुप्ता ने कहा की कंपनी इस केबल का निर्माण काफी समय से करती आ रही है जिसकी भारी डिमांड को देखते हो कंपनी ने इसमें और अच्छी क्वालिटी मैं सिगनलिंग केबल को बाजार में उपलब्ध करा दिया है।
साथ ही कंपनी ने टेंट डेकोरेटर केबल कॉपर रबराइस पीवीसी केबल को भी बाजार में उतारा है। यह केबल LAC पर भी कार्य करता है। उषा की अल्युमिनियम एवं कॉपर केबल- 10 डिग्री टेंपरेचर को भी सहन कर सकता है। यह केबल एफ आर एस में आती है। उन्होंने कहा की एरियल बच केबल और हाउस वायरिंग केबल की डिमांड विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अच्छी बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ट्रांसपेरेंट फैंसी लाइट केबल जो की चीन से आती थी उसका भी निर्माण भारत में ही कर रही है और यह केबल भारत के सभी बड़े बाजारों में उपलब्ध है।