अन्यबिज़नेसमनोरंजन (Entertainment)

समग्रता के साथ विशिष्ट लोगों की जीवनशैली के बारे में बताएगी पैशन विस्टा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

पैशन विस्टा एक ऐसी त्रैमासिक मैग्जीन है जो आधुनिक ट्रेंड पर आधारित समाज, फिल्म और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के उच्च जीवनशैली को मनोरंजक ढंग से पेश करेगी। इस ग्लोबल मैग्जीन को बीते दिनों लॉन्च किया गया है। यह एक ऐसी ग्लोबल मैगजीन है जो जीवनशैली की भव्यता और व्यापार से जुड़ी रोचक तथ्यों से भरी है। साथ ही यह आधुनिक ट्रेंड पर आधारित समाज, फिल्म और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के उच्च जीवनशैली को मनोरंजक ढंग से पेश करेगी, जो लोगों को इसे पढ़ने के प्रति रोचकता उत्पन्न करेगी।

इसमें मनोरंजक रूप से स्वास्थ्य और फिटनेस, फैशन और ब्रांड, भोजन और पेय पदार्थ, कला और शैली, यात्रा और अवकाश और साथ ही उत्तम दर्जे के खेल के अलावा फैशन और फिल्मी जगत, खिलाड़ी, नेताओं, उद्यमी और प्रसिद्ध हस्तियों के जीवनशैली से जुड़ी आदतों और सफलता की कहानियों को मनोरंजक ढंग से बतायेगी।

एक मीडिया और पब्लिकेशन हाउस यूनिफाइएड ब्रांज वीर्टिसो लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष डॉक्टर जी. डी. सिंह जो स्वयं एक प्रतिष्ठित लेखक हैं, उनके द्वारा क्रिएटिव पब्लिकेशन का त्रमासिक संस्करण जारी किया गया। यह विचार डॉक्टर सिंह ने ग्लोबल मैगजीन को भव्य और रचनात्मक बनाने के लिए किया। इस मैगजीन में जीवन शैली और व्यवसाय का अनोखा संगम एक ही पैकेज में देखने को मिलेगा।

इसमें लांच किया गया प्रत्येक भाग हर बार अलग विशिष्टता लिए होता है जो सोशल मीडिया का ध्यान आकर्षित करता है। साथ ही इस ग्रुप में एक और उपलब्धि इसमें नए पंख जोड़ देती है और वह है यूवीभीएल की एक मनोरंजक टॉक शो ‘गस्टो विथ जी डी’ जो अखिल भारतीय कलाकारों और उद्यमियों के वास्तविक जीवन के कही अनकही कहानियों पर आधारित है जो जल्द ही एक प्रतिष्ठित ओटीटी और मीडिया प्लेटफॉर्म पर आएगी।

–आईएएनएस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close