दिल्ली-NCRदुनिया (International)देश (National)राजनीति

देश के पैसे से अपना घर भरने वालों को लौटानी होगी एक- एक पाई, परिवारवाद पर लाल किले से प्रहार

जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं, एक तरफ वो लोग हैं, जिन्हें रहने को जगह नहीं है और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिनके पास पैसा रखने की जगह नहीं है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

हमारे देश भारत वर्ष को आज अजाद हुए 76 वर्ष हो गये है। देश आज अपना अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में भाई-भतीजावाद और परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कई बाते कही। मोदी ने कहा कि परिवारवाद देश के बहुत ही घातक है। जब मैं भाई-भतीजावाद और परिवारवाद की बात करता हूं, तो लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ राजनीति की बात कर रहा हूं। मोदी ने परिवारवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ने का आह्वान किया और इसे अपनी सांविधानिक और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी बताते हुए इस जंग में देशवासियों का साथ मांगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार गंदगी की तरह है। यह देश को खोखला कर रहा है। इसे साफ करना होगा। जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें लौटाना होगा। उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए देश की जनता से शक्ति मांगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवाद और भाई भतीजावाद का खात्मा करना होगा। इससे भ्रष्टाचार बढ़ता है। भ्रष्टाचार देश को मंजूर नहीं है।

परिवारवाद से प्रतिभाशाली बच्चे पीछे रह जाते हैं। प्रधानमंत्री ने परिवारवाद के साथ भ्रष्टाचार पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है, उससे देश को लड़ना ही होगा। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटाना भी पड़े, हम इसकी कोशिश कर रहे हैं। जो लोग पिछली सरकारों में देश को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां ज़ब्त करके वापिस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े वो स्थिति हम पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मेरे 130 करोड़ देशवासी आप मुझे आशीर्वाद दीजिए, आप मेरा साथ दीजिए, मैं आज आपसे साथ मांगने आया हूं, आपका सहयोग मांगने आया हूं ताकि मैं इस लड़ाई को लड़ सकूं और इस लड़ाई को देश जीत पाए।

जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं, एक तरफ वो लोग हैं, जिन्हें रहने को जगह नहीं है और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिनके पास पैसा रखने की जगह नहीं है। भ्रष्टाचार के खिलाफ देश एक नए कालखंड में कदम रख रहा है। इसके खिलाफ लड़ाई को तेज करना है, निर्णायक मोड़ पर लेकर जाना है। आज मैं जनता से इसके लिए सहयोग मांगने आया हूं। हमने 2 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से रोके हैं। भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति समाज में नफरत व इसके खिलाफ जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। देश के पैसे से अपना घर भरने वालों को लौटानी होगी एक- एक पाई।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close