Movie Release: आज रिलीज हुई ‘रॉकेट्री दः नंबी इफेक्ट’ और ओम – द बैटल विदिन, जुलाई में ही 6 फिल्में और आएंगी
इस पूरे महीने एक-दो नहीं बल्कि 8 फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्मों में 'शमशेरा', 'एक विलेन रिटर्न्स', 'शाबाश मिट्ठू', 'फोन भूत' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
upcoming movie: जुलाई का महीना आज से शुरू हो गया है। जुलाई के पहले दिन शुक्रवार. अब महीने का पहला दिन ही शुक्रवार हो तो पूरे ये मानना गलत नहीं होगा कि पूरे महीने एंटरटेनमेंट की डोज मिलने वाली है. इस पूरे महीने एक दो नहीं बल्कि 8 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘शमशेरा’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘शाबाश मिट्ठू’, ‘फोन भूत’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

1 जुलाई यानी आज आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री दः नंबी इफेक्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये बायोपिक इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है, जिन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था. इस ड्रामा फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या भी विशेष भूमिका में हैं। Read More: बॉलीवुड में Shahrukh Khan के 30 साल पूरे, खास मौके पर बताई पठान की रिलीज डेट

सिनेमाघरों में ‘रॉकेट्री दः नंबी इफेक्ट’ को टक्कर ओम – द बैटल विदिन दे रही है. एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, आशुतोष राणा, जैकी श्रॉफ और संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को कपिल वर्मा ने निर्देशित किया है.


‘शाबाश मिट्ठू’ के जरिए मिताली राज के करियर और निजी दोनों जिंदगियों के संघर्ष की कहानी को तापसी पन्नू पर्दे पर उतारने वाली हैं. फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं।

‘शाबाश मिट्ठू’ की टक्कर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ से होगी , जो 15 जुलाई को ही रिलीज होने जा रही है. गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं।

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शमशेरा’ भी इसी महीने रिलीज हो रही है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर और टीजर देख फैंस फिल्म को हिट बचा रहे हैं।

किच्चा सुदीप की जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म 28 जुलाई, 2022 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में किच्चा सुदीप के अपोजिट बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसजैकलिन फर्नांडीस नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 3D विजुअल होगी।

29 जुलाई को फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न’ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. एक विलेन रिटर्न में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और साथ ही दिशा पाटनी भी नजर आएंगे. 30 जून को ही फिल्म को जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया है।