दिल्ली-NCRधर्म/समाज
Trending
शिव ही सत्य है, सत्य ही शिव है, आईए शिव को अपना गुरु बनाएं
महेश्वर शिव ही समस्त सृष्टि के सृजन करता है इसलिए कहा जाता है कि गुरु को बहुत सोच समझ कर बनाना चाहिए

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मंडावली में बच्चों द्वारा एक आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मंडावली तथा सोनिया विहार के आसपास के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में शिव चर्चा के माध्यम से बताया गया की कि किस तरह हमें शिव चर्चा के माध्यम से अपने समाज तथा बच्चों में भारतीय संस्कृति के अच्छे विचार तथा बड़े बूढ़ों के प्रति अच्छा व्यवहार करने से क्या फल मिल सकता है तथा पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव को किस तरह कम किया जा सकता है।
आजकल देखा जाता है कि किस तरह माता-पिता अपने बच्चों के गलत व्यवहार की वजह से कितना दुखी रहते हैं, आध्यात्मिक को अपनाकर उससे किस तरह निजात पाया जाए और भारतीय समाज को टूटने से कैसे बचाया जाए।
इस संगोष्ठी में आदित्य कुमार, सोनाक्षी कुमारी, साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, माया कुमारी, अंशिका, आकाश, प्रीति, अर्चना, संध्या और पूनम देवी, सोनिया विहार से एडवोकेट कृष्ण कुमार जी वेदों में शिव के स्थान की व्याख्या की तथा मंच का संचालन खुशबू जी सुनैना एवं राकेश ने किया।

राकेश जी ने कहा की शिव ही एकमात्र देवता है जो गुरु पद को धारण करते हैं। महेश्वर शिव ही समस्त सृष्टि के सृजन करता है इसलिए कहा जाता है कि गुरु को बहुत सोच समझ कर बनाना चाहिए इसलिए इस संगोष्ठी में यह विषय रखा गया की शिव को ही अपना गुरु बनाया जाए।