दिल्ली-NCRमनोरंजन (Entertainment)
Trending
Say Cheezzz Event: गायत्री मंत्र के जाप से हुआ समर कार्निवल का आगाज़
“विविधता में एकता” भारत की अपनी समृद्ध संस्कृति है जो हमे विरासत में मिली है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
गर्मियों की छुट्टियों है और हर शहर में समर कार्निवाल की धूम है…. तो भला नोएडा वाले कैसे पीछे रह जाते। Say Cheezzz इवेंट ने जेपी ग्रीन्स अमन के सहयोग से सोसाइटी ने समर कार्निवल का आयोजन किया। जिस में स्टेज पर स्पेशल Mom and Me का रैंप वाक, किड्स डांस, लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स और लेडीज का जुम्बा डांस की परफॉरमेंस हुई। इन सब के बीच दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहा, जेपी ग्रीन्स अमन में चल रहे फ्री समर कैंप के बच्चों गायत्री मंत्र का परफॉरमेंस। कार्निवाल की शुरुवात जब गायत्री मंत्र के जाप के साथ हुई थो, 4 साल से लेकर 8 के इन प्यारे बच्चों ने सब का मन जीत लिया।

यजुर्वी बहुगुणा, अंशुमन, आदर्श और अदिति नौटियाल, जसलीन कौर, जसकरण सिंह, अरिनी, व्योमी वत्स, फरहान, सुहानी और ओम जैन, सात्विक, शिवि और प्रत्यक्षा अलग अलग स्कूल के इन बच्चों ने एक ही लय और सुर में मंत्र उच्चारण कर के ये दिखा दिया कि “विविधता में एकता” भारत की अपनी समृद्ध संस्कृति है जो हमे विरासत में मिली है।
बीबीसी और ज़ी मीडिया जैसे चैनल में काम कर चुकी जसप्रीत कौर बहुगुणा ने अपने सहयोगियों कि साथ मिलकर इन बच्चों को इस इवेंट के लिया तैयार किया था। फादर डे पर हुई इस कार्निवाल में सभी बच्चों ने पापा के साथ शॉपिंग की और मेले में लगे राइड्स को भी खूब एन्जॉय किया।
Please Click the Related Video Link:—https://youtu.be/WxzzRmCdcoQ