उत्तर प्रदेशचुनाव (Election)देश (National)
बांदा लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की कृष्णा देवी पटेल की बड़ी जीत
बांदा लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का परचम, कृष्णा देवी पटेल ने बीजेपी को बड़े अंतर से हराया
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
उत्तर प्रदेश (UP) में लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन के सामने आई है। पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 37 लोकसभा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वंही चर्चित बांदा लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल ने 71 हजार 210 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान सांसद आरके सिंह पटेल को हराया है। कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल को कुल वोट 4 लाख 06 हजार 567 वोट प्राप्त हुए। वंही बीजेपी उम्मीदवार आरके सिंह पटेल को 3 लाख 35 हजार 357 वोट मिले और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मयंक द्विवेदी को 2 लाख 45 हजार 745 वोट मिले।
उत्तर प्रदेश की बांदा लोकसभा सीट के वोटर ने समाजवादी पार्टी पर अपना भरोसा जताते हुए कृष्णा देव पटेल को विजयी दलाई और सांसद बना दिया। वंही उत्तर प्रदेश की बांदा लोकसभा सीट अपने आप में काफी दिलचस्प है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां से ना सिर्फ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस पार्टी (Congress) ने, बल्कि बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP) और वाम मोर्चा जैसी कई पार्टियों ने अपनी जीत का परचम लहराया है। बांदा जिला मध्य प्रदेश राज्य की सीमा से सटा हुआ है। बांदा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां पाए जाने वाले शज़र पत्थर का इस्तेमाल आभूषण बनाने में किया जाता है। बांदा के आसपास चित्रकूट और कालिंजर जैसे कई महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस हैं।
वर्ष 2019 तक बांदा लोकसभा सीट पर 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस और भाजपा (एक बार जनसंघ) ने 4-4 बार जीत दर्ज की है। जबकि सीपीआई, बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने 2-2 बार जीत दर्ज की है। वही लोकसभा चुनाव 2024 में बांदा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था। इस बार यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद आर.के.सिंह पटेल लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में थे। जहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल और बीएसपी के उम्मीदवार मयंक द्विवेदी से था। 4 जून को परिणाम आने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार को आर.के. सिंह पटेल को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा देवी पटेल ने बड़े अंतर से हरा दिया। इस साल बांदा लोकसभा सीट पर 60.78 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था।
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार आर.के सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्याम चरण गुप्ता को हराकर जीत दर्ज की थी। बीजेपी के आर.के सिंह पटेल को 4 लाख 77 हजार 926 वोट मिले थे, जबकि श्याम चरण गुप्ता को 4 लाख 18 हजार 988 वोट मिले थे। बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर रही थी। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बाल कुंवर पटेल 75 हजार 438 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। नोटा पर 19 हजार 250 वोट पड़े थे। वंही शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार छोटेलाल 12 हजार 747 वोट के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे।
वंही समाजवादी पार्टी की नेता और महिला सभा की प्रदेश महासचिव किरन यादव ने समाजवादी पार्टी की जीत पर कहा कि “बांदा की जनता ने समाजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव पर अपना पूरा भरोसा जताते हुए पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा देवी पटेल को भारी मतों से विजयी बनाया है। बांदा की देव तुल्य जनता और उत्तर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती हूं की उन्होंने समाजवादी पार्टी पर अपना भरोसा बनाया है। बांदा के विकास के लिए हमारी नवनिर्वाचित सांसद कृष्णा देवी पटेल बहुत कार्य करने वाली है। बांदा की जनता को कर्मठ और जुझारू सांसद मिला है।”
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/people-fought-for-the-constitution-i-want-to-thank-them-wholeheartedly-rahul-gandhi-16880-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।