ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)दिल्ली-NCRदेश (National)राजनीति
Trending

CNG PRICE HIKE: महंगाई से परेशान दिल्ली के ऑटो/कैब चालक, अपनी मांगों को लेकर 18 अप्रैल से जा सकते है हड़ताल पर

मात्र सपताह भर में 9 रु. की बढ़ोतरी से ऑटो-कैब ड्रूाइवर के आम आदमी भी है परेशान

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

AUTO CAB STRIKE IN DELHI: लगातार महंगाई से आम नागरिक पेट्रोल-डीजल हो अन्य जरूरत की चिजों के दामों में बढ़ी हुई महंगाई से परेशान हैै। अब दिल्ली में सप्ताह भर में सीएनजी के दामों में 9 रु. की वृध्दि हुई है। जिससे ऑटो- कैब ड्राइवर काफी परेशान है। टैक्सी चालकों के संगठन सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के विरोध में केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जंतर मंतर पर और 11 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे।  ‘सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा कि सरकार को या तो जी CNG की कीमतों में कटौती करनी चाहिए या किराए में संशोधन करना चाहिए।राठौड़ के अनुसार, ‘सीएनजी की कीमतें 70 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब हैं, लेकिन हम अब भी अपनी कैब और ऑटो पुराने किराए पर चला रहे हैं। इसलिए अब सीएनजी की आसमान छूती कीमतों के साथ काम करना हमारे लिए मुश्किल हो गया है। किराए में संशोधन की जरूरत है, जो पिछले सात-आठ वर्षों से लंबित है। यदि किराए में संशोधन नहीं किया जा सकता है तो सीएनजी की दरें कम की जानी चाहिए।’

एक महीने में 13 रु. व सप्ताह भर में  9 रु. की मुल्य वृध्दि

जब से पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा होने के बाद लगातार हर प्रकार के जरूरत के सामान में कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। व केंद्र व राज्य की सरकारे मंगहाई पर अंकुश लगाने में असफल रही है। वही बात सीएनजी की जाए तो पिछले एक महीने में 13 रु. तो वही सप्ताह भर में 9 रु. की वृध्दि हुई है।

लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर हो शिफ्ट

गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल के दामों वृध्दि देखी गई तब से दिल्ली के लोग अपनी निजी वाहनों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओरल शिफ्ट हो रही है। यह एक कारण हो सकता है कि सीएनजी के दामों में वृध्दि हो रही है। Read More: मध्यप्रदेश के सीधी में पत्रकारों को किया अर्धनग्न, थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर लाइन अटैच

विभिन्न शहरों में इतनी कीमत है सीएनजी की

6 अप्रैल और 4 अप्रैल को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सीएनजी की कीमत 2.50-2.50 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई थी। वहीं महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में सीएनजी की कीमत सात रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलो कर दी। गुजरात गैस ने दरों में 6.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की, जिसके बाद कीमत 76.98 रुपये प्रति किलो हो गई।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close