photo galleryधर्म/समाजराजनीतिराज्य (State)

SADD: चुनाव के लिए हैं तैयार हम…

शिरोमणि अकाली दलदिल्ली (SADD) के वॉर्ड नंबर 2 सरूपनागर मेम्बर सुखबीर सिंह कालरा द्वारा संगत कोसम्मानित किया गया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

आज शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (SADD) वार्ड नं 2 सरूप नगर में सरदार पृथ्वी सिंह द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले 22 अगस्त को गुरुद्वारा चुनाव पर चर्चा की गई जहां स्वरूपनगर की सारी संगत मोजूद रही वही वार्ड नं-2 स्वरूपनगर के मेंबर सुखबीर सिंह कालरा ने सभी को संबोधित किया और सिरोपा डालकर उनसे बिनती करीकि आने वाली 22 अगस्त को आपको दिखा देना है कि इसबार सिरसा नही सरना को कार पर मोहर लगाकर जिताना है।

वही भूपिंदर सिंह पीआरओ ने भी  सिरसा का असली चेहरा संगत को दिखाते हुए संगत से अपील की, अभी भी आपके पास वक्त है आने वाली 22 अगस्त को सिरसा को दिखा देना है कि अब बहुत संगत को धोखा दे दिया अब ऐसा नही होगा। क्योकि संगत अब जाग गई है इस लिए अब बदलाव होगा और इसबार सिरसा नही सरना साहब यानी कार जीतेगी और संगत की सेवा करेगी कार्यक्रम में मोजूद भूपिंदर सिंह पीआरओसरदार देवेंदर सिंहसरदार हरिएवलसरदार बलवंत सिंह सूबेदारसरदार सतनाम सिंहसरदार गुरमेल सिंहसरदार तरलोचन सिंह सैनीसरदार जसनीत सिंह सेबीऔर सभी संगत मोजूद रही।

Related Articles

Back to top button
Close