चुनाव (Election)हरियाणाहरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
राहुल गांधी ने असंध में BJP पर साधा निशाना, कांग्रेस के वादे गिनाए
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को सामने आएंगे
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बृहस्पति वार 26 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने करनाल जिले के अंदर आने वाली असंध विधानसभा में स्थित अनाज मंडी में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राहुल गांधी के साथ सिरसा लोकसभा सीट से सांसद कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
असंध विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शमशेर गोगी ने कहा कि “मैंने राजीव गांधी के साथ काम शुरू किया था। अब आपके साथ परवान चढ़ा है। मैंने कांग्रेस की सेवा की है, उसका आपने रिवार्ड दिया है। असंध की धरती पर आपका स्वागत करता हूं।”
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “कैसे हैं आप। मूड कैसा है। देखिए आज कल ग्लोबलाइज दुनिया है। सारे के सारे देश हवाई जहाज से जुड़े हुए हैं। कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया, वहां मेरा प्रोग्राम टेक्सेस में था। किसी ने कहा कि टेक्सेस में हरियाणा के युवाओं से मुझे मिलना चाहिए। मैं हरियाणा के युवा से मिला फिर मैंने फिर एक सवाल पूछा कि आपने 35 लाख रुपए कर्जा लिया है। आप इतने पैसों से हरियाणा में बिजनेस कर लेते। वो बोले हरियाणा में बिजनेस ठप हो जाता है। अगर एक युवा गरीब है, तो न उसे बैंक से लोन मिल सकता है। न उसे नौकरी मिल सकती है। ऐसे लोगों के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “इनकी सारी प्लानिंग 10-15 लोगों के लिए होती है। आपका कर्जा माफ नहीं होगा, लेकिन अपने दोस्तों का लाखों करोड़ रुपया माफ हो जाएगा। यहां हो क्या रहा है। हरियाणा में ड्रग प्रॉब्लम है, गुजरात में अडानी के पोर्ट में हजारों किलो ड्रग्स पाया जाता है। किसी को सजा हुई। मीडिया में लिखा, एक शब्द नहीं। एयरपोर्ट उनको चले जाते हैं, पोर्ट चले जाते हैं, मोबाइल फोन चलाओ पैसा उनकी जेब में चला जाता है। आपके लिए गलत जीएसटी, नोट बंदी है।”
राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि “पहला कदम, महिला शक्ति 2 हजार रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, दूसरा कदम 2 लाख सरकारी नौकरी। किसान को एमएसपी गारंटी करके हरियाणा की सरकार देगी, जो आपका बीमा का पैसा है, वह आपको एक दम मिलेगा।”
राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि “गरीबों के लिए घर, 100 गज के प्लॉट और साढ़े तीन लाख रुपए घर बनाने के लिए। तीन सौ यूनिट फ्री में देंगे। “राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “ना आपको एक ओबीसी मिलेगा, न दलित मिलेगा, न आदिवासी मिलेगा। ये खोखला कर रहे हैं देश को। इलेक्शन कमीशन में अपने लोग। मीडिया में अपने लोग। बाकी हिंदुस्तान के लिए कुछ नहीं। इसलिए हमने जातिगत जनगणना की बात की। हम सिर्फ ये कह रहे हैं कि इस देश में आदिवासी कितने हैं, दलित कितने हैं, पिछड़े कितने हैं। कभी आरएसएस कहती है कि होना चाहिए। सच्चाई यह है कि 90 प्रतिशत लोगों के पास कुछ है ही नहीं। सिर्फ 250 लोगों के पास ही पैसा है। कॉर्पोरेट इंडिया में हिंदुस्तान का एक भी व्यक्ति नहीं है। सिलेक्टेड लोग हैं, अडानी का बिजनेस हैं, हजारों बिजनेस उससे कनेक्टेड है। फैमिली बिजनेस है।”
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। हरियाणा विधानसभा के लिए 90 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/jammu-and-kashmir-assembly-elections-2024-rahul-gandhi-promises-to-give-statehood-as-soon-as-the-government-is-formed-17870-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।