दिल्ली-NCR
Trending

Delhi News: 16 जुलाई से पूरी दिल्ली में एक जैसा होगा प्रॉपर्टी टैक्स, जानिए किसे-कितना देना Tax होगा

नगर निगम ने 16 जुलाई से पूरी Delhi के लिए संपत्ति कर की एक समान दर  लागू करने का फैसला किया है, जो 12 से 20 फीसदी तक होगा। हालांकि रिहायशी कॉलोनियां एवं ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के निवासियों ने 90 फीसदी कर भुगतान कर दिया हो तो वे कर में 10 फीसदी की छूट प्राप्त कर सकते हैं। 

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Delhi: नगर निगम अधिकारियों का कहना है Delhi में कि तीनों निगमों के एकीकरण करने के बाद संपत्ति कर में एकरूपता लानी जरूरी थी, जिन लोगों ने संपत्ति कर का पहले भुगतान कर दिया है, उन पर कोई अधिभार नहीं लेगा। निगम ने अपने सभी स्थानीय संपत्ति कर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जल्द उन संपत्तियों का ऑनलाइन डेटाबेस तैयार कर लें, जो संपत्ति कर भुगतान के  दायरे में आती हैं।

गैर-रिहायशी समेत दूसरी संपत्तियों की कर दरें

    • 1500 वर्ग फीट तक की गैर-रिहायशी संपत्तियों से ए, बी, सी, डी व ई श्रेणी में 20 फीसदी एवं एफ, जी, एच के लिए 15 फीसदी।
    • 1500 वर्गफुट से अधिक की गैर-रिहायशी संपत्तियों को 20 फीसदी की एक समान दर।
    • औद्योगिक संपत्तियों पर 15 फीसदी की समान दर।
    • सरकारी उपक्रमों, पीएसयू सांविधानिक निकायों, अधिकरणों, सरकारी विभागों से रिहायशी भवनों के लिए 15 फीसदी व गैर रिहायशी भवनों के लिए 20 फीसदी
    • हवाई अड्डों एवं उससे जुड़ी संपत्तियों के लिए आच्छादित भूमि के लिए 20 फीसदी की दर।
    • रनवे, टैक्सी वे, अप्रोन, हवाई जहाजों की पार्किंग, पर 15 फीसदी व इससे अलग भूमि पर 10 फीसदी की दर।
    • रिहायशी एवं गैर रिहायशी फार्म हाउस पर 20 फीसदी की एकसमान दर। Read More: Samsung new mobile : भारत में जल्द लॉन्च होंगे सेमसंग के 2 मिड रेंज फोन, मिलेंगे शानदार फीचर्स

कचरा निपटान पर भी मिलेगी छूट

Delhi मेंकचरे के 100 फीसदी निस्तारण, गीले कूड़े की 100 फीसदी कंपोस्टिंग, सूखे कूड़े की 100 फीसदी रीसाइक्लिंग एवं बचे हुए सूखे कूड़े को शत प्रतिशत निगम को देने पर 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस राशि  को नगर निगम हाउसिंग सोसाइटी के ही विकास कार्यों पर खर्च करेगा। आम सहमति न होने की सूरत में यह राशि सभी करदाताओं के खाते में  जमा कर दी जाएगी।

समय पर करो भुगतान, पाओ छूट

प्रत्येक वित्त वर्ष की पहली तिमाही 30 जून तक संपत्ति कर के एकमुश्त भुगतान पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। वरिष्ठ  नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को खुद उपयोग वाली 100 वर्गमीटर की एक संपत्ति पर 30 फीसदी की छूट मिलेगी।
वहीं, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 10,000 रुपये तक के देय संपत्ति कर पर 2 फीसदी की दर या अधिकतम  200 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। जिस ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में 90 फीसदी करदाता अपने संपत्ति कर का भुगतान करेंगे उन्हें 10 फीसदी की छूट मिलेगी।

रिहायशी कॉलोनी में 90 फीसदी करदाता अपना संपत्ति कर जमा करवा देंगे, निगम उस कॉलोनी में 10 फीसदी या अधिकतम एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि से विकास कार्य करवाया जाएगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close