दिल्ली-NCRबिज़नेस
Trending

Usha Cable: पहली बार ऊषा केबल ने भारतीय मार्केट में उतारा ट्रांसपरेंट केबल

ट्रांसपरेंट केबल होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज हाल जैसी जगह पर हैंगिंग लाइट्स, सेण्डलेयर आदि में इस्तेमाल होता है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Usha Cable has launched transparent cable: भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्रांड ऊषा केबल ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रांसपरेन्ट केबल को मार्केट में उतारा है।

कम्पनी के डायरेक्टर अमन गुप्ता ने बताया कि ट्रांसपरेंट केबल पहले भारत में चाइना से इम्पोर्ट किया जाता था। जिसकी भारत में काफी डिमांड थी, यह केबल होटल्स, रेस्टोरेंट और मैरिज हाल जैसी जगह पर हैंगिंग लाइट्स, सेण्डलेयर आदि में इस्तेमाल होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया प्लान के तहत ट्रांसपेरेंट केबल का निर्माण भारत में अभी तक ऊषा केबल इंडस्ट्रीज ही कर रही है। जिसमें अच्छी क्वालिटी मैटीरियल का उप्रयोग किया गया है। यह केबल भारत के सभी शहरों में कम्पनी के ब्रांड नेम ऊषा केबल के नाम से उपलब्ध है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close