काम की खबर (Utility News)देश (National)
PM नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए, नई सरकार गठन के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात की
नरेंद्र मोदी अब तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में बीजेपी वाले एनडीए गठबंधन की बैठक हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद अपने वक्तव्य में कहा कि “एनडीए सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का देशवासियों ने आदेश दिया है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन नजर आ रहा है। 18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि “आज एनडीए की मीटिंग हुई थी। एनडीए के साथियों ने मुझे फिर से एक बार फिर इस दायित्व के लिए चुना है। राष्ट्रपति ने मुझे शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिपरिषद की सूची के लिए कहा है। मैंने उन्हें बताया कि मुझे 9 जून को सुविधा रहेगी।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि “25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपने आप में हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा में भी हम उसी गति के साथ, उतने ही समर्पण से देश की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का यह पहला चुनाव है। यह एक प्रकार से वो 25 वर्ष हैं, जो हमारे अमृतकाल के 25 वर्ष हैं। एनडीए-3 भारत के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए और भी अधिक प्रयास करेगा।”
भारतीय जनता पार्टी के स्टार और वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी को 7 जून, शुक्रवार को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। इस तरह नरेंद्र मोदी अब तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 लोकसभा सीटें मिली हैं। सरकार गठन के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 है जिसे एनडीए गठबंधन ने प्राप्त किया है। भारतीय जनता पार्टी को 240 लोकसभा सीटें मिली है। वंही कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं और कांग्रेस पार्टी को 99 सीटें प्राप्त हुई है।

एनडीए (NDA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल का नेता चुना गया है। एनडीए (NDA) के घटक दलों के समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया।
इस दौरान राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, सीएन मंजूनाथ, एन चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), संजय झा, एकनाथ शिंदे, एच.डी. कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, अजीत पवार, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जोयंत बसुमतारी, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी और रामदास अठावले मौजूद रहे।
इस दौरान राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, सीएन मंजूनाथ, एन चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), संजय झा, एकनाथ शिंदे, एच.डी. कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, अजीत पवार, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जोयंत बसुमतारी, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी और रामदास अठावले मौजूद रहे।-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/ndas-big-victory-narendra-modi-prime-minister-for-the-third-time-bjp-celebrated-in-delhi/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।





