काम की खबर (Utility News)धर्म/समाजपर्यटन
मध्य प्रदेश के CM ने उज्जैन में ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ का उद्घाटन किया
इस सेवा से समय की बचत होगी। आने वाले समय में इस सर्विस से बंगलामुखी दतिया और मैहर माता धाम को भी जोड़ा जाएगा
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मध्य प्रदेश (MP) राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में “पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हवाई यात्रा को हरि झंडी दिखाकर पहली हवाई यात्रा को रवाना किया। इस यात्रा में सबसे पहले टिकट बुक करने वाले मुम्बई के दम्पति ने पहले सफर किया।
दोनों हेलिकॉप्टर को उज्जैन से हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हेलीकॉप्टर की पूजा अर्चना की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ के उद्घाटन के अपने सम्बोधन में कहा कि “मध्य प्रदेश सरकार लगातार हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए लगी है। खासकर हमारे यहां जो धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक पर्यटन के केंद्र हैं वहां यात्री सुगमता से यात्रा करे इसके लिए दो ज्योतिर्लिंग के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। उज्जैन, ओंकारेश्वर, भोपाल, इंदौर से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हुई है, आने वाले समय में यह सेवा और बढ़ेगी। रविवार को फादर्स डे है, हम सब बाबा महाकाल के पुत्र हैं, ऐसे में बाबा महाकाल के चरणों में यह सेवा समर्पित है।”
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि “उज्जैन में एयरपोर्ट बनेगा। यहां भारत सरकार ने जमीन मांगी है। अगर जगह मिल गई तो यह घट्टिया तहसील क्षेत्र के नरवर क्षेत्र में बनाएंगे। एयर टैक्सी शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आने वाले समय में यहां से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा को जोड़ेंगे। वर्तमान में 2 यात्री के लिए है आने वाले दिनों में 16-16 यात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा मिलेगी। इस सेवा से समय की बचत होगी। आने वाले समय में इस सर्विस से बंगलामुखी दतिया और मैहर माता धाम को भी जोड़ा जाएगा।”
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे अपने सम्बोधन में कहा की “जल्द ही उज्जैन-नागदा फोरलेन का काम शुरू होने वाला है और उज्जैन-इंदौर फोरलेन का भूमिपूजन भी जल्दी होने वाला है। उज्जैन से शुरु हो रही हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से श्रद्धालु महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही उज्जैन से एयर टैक्सी की शुरुआत भी हो रही है।
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा कार्यक्रम के दौरान उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एसीएस राजेश राजौरा, संदीप यादव, जिलाअधिकारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस हेलिकॉप्टर से यात्रा के लिए इंदौर-उज्जैन और ओंकारेश्वर का एक तीर्थ सर्किट बनाया गया है। इसके आधार पर श्रद्धालु एक साथ दोनों ही ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं को 12524 रुपए किराया देना होगा। इंदौर से ओंकारेश्वर का किराया 5274 रुपये के करीब है। इंदौर से उज्जैन का किराया करीब 4524 रुपये रखा गया है। फिलहाल कंपनी ने इस यात्रा में 8-8 सीट के 2 हेलिकॉप्टर लगाए हैं। अगले महीने से 16 सीटर हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध होंगे। यात्री इसके लिए सर्ब एविएशन और आईआरसीटीसी (IRCTC) से बुकिंग करा सकते हैं।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/50-reservation-for-women-in-rajasthan-big-decision-in-third-class-teacher-recruitment-17123-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।