बीबी रंजीत कौर फिर बनीं रामगड़ीया को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन
बैठक में रामगड़ीया बोर्ड एवं अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से बीबी रंजीत कौर का नाम प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
बीबी रंजीत कौर एक बार फिर रामगड़ीया को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन बन गई हैं। बैंक के सदस्यों की भरी बैठक में सर्वसम्मति से उनका नाम चयनित किया गया। भारी समर्थन के चलते उन्हें निर्विरोध चुना गया।
बैठक में रामगड़ीया बोर्ड एवं अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से बीबी रंजीत कौर का नाम प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।
बीबी रंजीत कौर का आभार और वादा
चुनाव के बाद अपने संबोधन में बीबी रंजीत कौर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि वे पूरे समर्पण के साथ बैंक को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। उन्होंने कहा,
“जिस विश्वास के साथ आपने मुझे चुना है, मैं तन, मन और धन से आपकी सेवा करूंगी और आपके सहयोग से बैंक को और सशक्त बनाऊंगी।”
चुनाव प्रक्रिया और चयनित सदस्य
इस चुनाव प्रक्रिया का आयोजन एसजीपीसी सदस्य गुरमिंदर सिंह मठारू के संरक्षण में हुआ। रिटर्निंग ऑफिसर उंकार सिंह ने विजेता सदस्यों की घोषणा की।
चयनित पदाधिकारी:
- उपाध्यक्ष: सरदार अमरजीत सिंह
- महिला निदेशक: दलबीर कौर, सरबजीत कौर
- निदेशक: बलदेव सिंह, गुरचरण सिंह, गुरशरण सिंह, हरजीत सिंह, राजिंदर सिंह, सतपाल सिंह, सुरिंदरपाल सिंह, सुखदेव सिंह रायत
बैंक के नए नेतृत्व से सदस्यों को बेहतरीन कार्य की उम्मीद है, जिससे रामगड़ीया बैंक और मजबूत होगा।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk