मनोरंजन (Entertainment)
Trending

Bollywood Update: माधुरी दीक्षित ने ‘राजू पंजाबी’ को दिया बढ़ती लोकप्रियता का अवॉर्ड

लोगों की सहायता करते हुए हमेशा लाइफ में आगे बढ़ते रहना चाहते हैं राजू पंजाबी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

मुंबई.  ‘राजू पंजाबी एक्टर’ आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं दिल्ली से लेकर मुंबई तक इनके फ्रेंड फॉलोवर्स की संख्या दिन दुगनी – रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में इनका एक गाना रिलीज हुआ, जिसमें ये खुद लवरब्वॉय की एक शानदार भूमिका में हैं, गाने में उनके डांस और स्टाइल की बातें लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं साथ ही म्यूजिक और उनके डांस की तारीफ लोग करते नहीं थक रहे हैं, साथ ही साथ ‘राजू पंजाबी एक्टर’ द्वारा गाने में दिये गए डांस के स्टेप, लोगों ने दौराना शुरू कर दिया हैं, गाने की देखने की रफ्तार बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है।

लवर बॉय को जानने के लिए हमारी टीम – ‘मार्गोदय’ दैनिक और साप्ताहिक समाचार पत्र, ‘आपकी सेहत’ और ‘वंशधारा’ की तरफ से एम.डी. एवं सम्पादक तरूण कुमार निमेष और एक्सीक्यूटिव सम्पादक सोनिया वर्मा दिल्ली से मुंबई ‘राजू पंजाबी एक्टर’ जी के विशेष आमंत्रण पर पहुुंचे, ताकि उनकी शख्सियत को जाना जा सके तो हमने पाया कि राजू जैसी शख्सियत कोई आम शख्सियत नहीं है क्योंकि ऐसे कलाकार विरले ही जन्म लेते हैं। ‘राजू पंजाबी एक्टर’ एक ऐसी शख्सियत हैं जो कि अपने जीवन के 24 घंटे में से 14 घंटे डांस को देते हैं, आप इन्हें हर समय, हर जगह, हर अवसर पर किसी भी म्यूजिक पर थिरकते हुए पा सकते हैं और इसी खासियत से लोगों को भी ‘राजू पंजाबी एक्टर’ एक आकर्षण का केन्द्र लगते हैं और वहां पर उपस्थित लोग भी इनके साथ ही साथ डांस करने लगते हैं। पंजाब माँसा से जन्मे राजू पूजाबी दुनिया मे एक मिसाल बनने जा रहे है।

आपको एक बात और बता दें जिस प्रकार इनकी शख्सियत ‘डांस’ और अपने ‘सॉन्ग’ को लेकर लगातार बढ़ती जा रही हैं, ठीक उसी प्रकार यह अंदर से बहुत ही साफ दिल पर नेक दिल इंसान भी हैं। लोगों की राय से हमने जाना कि ये किस प्रकार दिल खोलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं। ‘राजू पंजाबी एक्टर’ को सिर्फजरूरतमंद इंसान नजर आता है, उसका धर्म, जाति, रंग, लिंग से उनका कोई लेना देना नहीं है, बस वे उसकी दिल खोलकर सहायता करते हैं। इनसे सहायता पाकर लोग बहुत खुश होते हैं, क्योंकि इनके देने और मिलने का अंदाज ही कुछ अलग निराला है।

आपको इनके जीवन परिचय के बारे में बताते चलें पंजाब के हिसार में जन्में ‘राजू पंजाबी एक्टर’ पहले से कोई एक्टर नहीं थे, उन्होंने 2007 के अंदर मुंबई में पहली बार कदम रखा, जब इनका मात्र मार्केटिंग का काम था, जिसमें यह सभी प्रकार की ज्वैलरीज़ को कोलकाता से लाकर मुंबई में डोर टू डोर, शॉप टू शॉप सेल आउट किया करते थे, कई दिन भूखा रहकर और मेहनत के बाद इनकी थोड़ी मार्केटिंग में पकड़ बनी और अपनी मेहनत और लग्न के पश्चात ‘राजू पंजाब’ की ज्वैलरीज़ का कारोबार राष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ है। Read More: भारत की घर में लगातार 15वीं सीरीज जीत, दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर किया सूपड़ा साफ

‘राजू पंजाबी एक्टर’ की छवि से एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि आदमी अपनी मेहनत और लगन से एक आम इंसान न रहकर लोगों के लिए एक टाइकॉन बन जाता है ताकि लोग उसे देखकर प्रेरणा ले सकें और आगे बढ़ सके। ‘लवर बॉय’ गाने की बढ़ती लोकप्रियता से लोग बहुत ही प्रभावित हो रहे हैं साथ ही साथ उनके द्वारा किए जा रहे डांस तो लोग देख रहे हैं, बढ़ती प्रतिष्ठा थी के कारण मुंबई में बहुत ही बड़ा एक अवार्ड फंक्शन किया गया जिसमें ‘माधुरी दीक्षित’ के द्वारा राजू पंजाबी सिंगर को अवार्ड दिया गया। ‘राजू पंजाबी एक्टर’ द्वारा स्टेज पर ही अपनी परफॉर्मेंस करने के पश्चात ब्यूटी गर्ल और धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित के द्वारा अवॉर्ड दिया जा रहा था तो उसी समय ‘राजू पंजाबी’ ने अपनी तरफ से शादी का आॅफर भी दे दिया, इस आॅफर को सुनकर माधुरी दीक्षित बहुत ही स्तब्ध रह गईं और उन्होंने बहुत ही सिम्पल अन्दाज में कहा कि मैं अपने पति को नहीं छोड़ सकती, वरना जरूरी आपसे शादी करती।

‘राजू पंजाबी सिंगर’ की आगे की प्लानिंग बहुत ही नपी तुली है, वह लोगों की सहायता करते हुए हमेशा लाइफ में आगे बढ़ते रहना चाहते हैं, अपने जीवन को एक बच्चे की तरह जीना चाहते हैं ताकि हमेशा खुश रहें और लोगों को खुशी देकर उनके दिलों के बादशाह हमेशा बने रहें। ये अपने जीवन की सम्पूर्ण कमाई लोगों की सेवा में ही लगाना चाहते हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close