IND vs SL 2nd Test: भारत की घर में लगातार 15वीं सीरीज जीत, दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर किया सूपड़ा साफ
अश्विन के चार, बुमराह के तीन, अक्षर के दो और जड़ेजा के खाते में एक विकेट
![IND vs SL 2nd Test: भारत की घर में लगातार 15वीं सीरीज जीत, दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर किया सूपड़ा साफ IND vs SL 2nd Test: भारत की घर में लगातार 15वीं सीरीज जीत, दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर किया सूपड़ा साफ](https://dainikindia24x7.com/wp-content/uploads/2022/03/team-india.jpg)
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली. दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य था, जवाब में मेहमान टीम 208 रन ही बना सकी और मुकाबला हार का सामना करना पड़ा। आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। दो विकेट अक्षर पटेल और 1 रवींद्र जडेजा के खाते में आया। मैन ऑफ द मैच रहे श्रेयस अय्यर साथ ही मैन ऑफ द सीरीज़ रहे ऋषभ पंत ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (107) टॉप स्कोरर रहे। टीम के सात खिलाड़ी डबल डिजिट का स्कोर भी पार नहीं कर सके। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 252 रन बनाए थे और श्रीलंका की टीम पहली पारी में 109 पर ही सिमट गई थी। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 303/9 का स्कोर बनाया था।
भारत की लगातार 15वीं सीरीज जीत
घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम की ये लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीत पाई हैं।
करुणारत्ने की कप्तानी पारी
एक छोर से भले ही विकेट गिर रहे हो, लेकिन दूसरे छोर पर श्रीलंका कप्तान दिमुथ करुणारत्ने डट कर खड़े रहे। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 166 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 14वां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक पूरा किया। लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ सके और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। Read More: मई तक टल सकता है आईपीओ, निवेशकों को Demat Account खोलने के लिए मिला टाइम
स्टेन से अश्विन आगे निकले
धनंजय डी सिल्वा (4) रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच शॉर्ट लेग पर हनुमा विहारी ने पकड़ा। डी सिल्वा को आउट करने के साथ ही आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन 439 विकेट लिए थे और अश्विन के 440 विकेट हो गए हैं।