ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)
Trending

 बंद हो गया JIO का नेटवर्क, यूजर्स न Internet चला पा रहे न ही Call कर पा रहें

 अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह ब्रेकडाउन (Jio Network Outage) किस वजह से हुआ। इस संबंध में रिलायंस जियो की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Jio Network Down: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का नेटवर्क शनिवार को डाउन हो गया। नेटवर्क डाउन की शिकायत मुंबई सर्किल (Mumbai) मे रही। मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई एरिया में जियो की कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई हैं। कई यूजर्स ने ट्वीट कर शिकायत करते हुए बताया कि Jio Network के नंबरों से आने वाली कॉल्स कनेक्ट नहीं हो पा रही हैं। यूजर्स ने बताया कि वे न तो अपने JIO नंबर से कॉल कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इस बीच नॉन-Jio नंबर वाले लोगों को कॉल पैच करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। read more-http://dainikindia24x7.com/amazon-great-discount-sale-on-iphone-13-go-and-grab-the-deals/

 

JIO ने तरफ से जारी नही किया कोई आधिकारिक बयान

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि जियो नेटवर्क में यह ब्रेकडाउन किस वजह से हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि, Jio ने कथित तौर पर मुंबई में नेटवर्क को बंद कर दिया है। हालांकि अभी तक जियो की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, जब तक आउटेज का समाधान नहीं हो जाता, तब तक हम आपको सलाह देते हें कि अपने परिचितों और दोस्तों से कम्यूनिकेशन के लिए अल्टरनेट नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आपपास के वाईफाई नेटवर्क (Wi-Fi Network) भी यूज कर सकते हैं। इसके बाद वाट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) जैसी इंटरनेट कॉलिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close