बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
Jio anniversary offer: चुनिंदा रिचार्ज पर ₹700 तक के फायदे और फ्री सब्सक्रिप्शन
जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क रोल आउट किया है
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
रिलायंस जियो अपनी 8वीं सालगिरह पर जियो यूजर्स के लिए एनिवर्सरी ऑफर लेकर आया है। मोबाइल यूजर्स कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ₹899 और ₹999 के तिमाही प्लान और ₹3599 के वार्षिक प्लान के साथ यूजर्स को ₹700 के फायदे मिलेंगे।
ऑफर में ₹175 की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स की सदस्यता के साथ 10GB का डाटा पैक मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। साथ ही ज़ोमैटो की 3 महीने की गोल्ड सदस्यता भी फ्री दी जाएगी। ₹2999 से अधिक की खरीदारी करने पर ₹500 के AJIO वाउचर भी मिलेंगे। ऑफर 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।
जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो गए हैं। इन 8 वर्षों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में मार्केट लीडर बन गया है।13 करोड़ 5जी उपभोक्ताओं समेत आज जियो के 49 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क रोल आउट किया है। देश में जितने भी 5जी बीटीएस लगे हैं उनमें से 85% से अधिक जियो के हैं।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/lieutenant-governor-of-delhi-got-the-right-to-constitute-authority-and-commission-17420-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।