photo galleryब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)साहित्यसिटी टुडे /आजकल

एटा में “कौमी एकता सम्मेलन”

डा० एस.एन. सुब्बाराव की स्मृति में सामाजिक समरसता के लिए काम करने वालों को सामाजिक सद्भाव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

आगामी 5 दिसम्बर को राजकीय इंटर कालेज, एटा के स्व० बृजपाल सिंह यादव स्मृति पुस्तक मेले के पण्डाल में “कौमी एकता सम्मेलन” आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रख्यात पत्रकार, चिंतक  एवं समाज विज्ञानी श्री पंकज चतुर्वेदी, प्रख्यात स्तंभकार, राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता और सामाजिक सद्भाव के प्रबल पैरोकार श्री नवीन झा दिल्ली से, अलीगढ़ स्थित धर्म समाज कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रख्यात शिक्षाविद एवं डा० बी.आर.अम्बेडकर विश्व विद्यालय आगरा शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डा० रक्षपाल सिंह अलीगढ़ से, आगरा कालेज के प्रोफेसर, गंगा-जमुनी तहजीब के जाने-माने प्रवक्ता और डा०बी.आर.अम्बेडकर विश्व विद्यालय आगरा शिक्षक संघ के सचिव डा० शशिकांत पाण्डेय आगरा से शिक्षाविद व साम्प्रदायिक सद्भाव के हिमायती प्रोफेसर डा० उमाकांत चौबे तथा उ०प्र० ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव, सामाजिक समरसता के प्रबल पक्षधर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के विद्वान जनाब मजहर उल कमर भाग लेंगे।
 
पुस्तक मेले के संयोजक ए आर एम संजीव यादव के अनुसार कौमी एकता सम्मेलन में पद्मश्री से सम्मानित, राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक व सामाजिक सद्भाव की अपने जीवन में समूची दुनिया में अलख जगाने वाले डा० एस.एन. सुब्बाराव की स्मृति में सामाजिक समरसता के लिए काम करने वालों को सामाजिक सद्भाव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
आप चाहें तो यह भी पढ़ सकते हैं।👇
एटा में पर्यावरण सम्मेलन 4 दिसम्बर से…https://dainikindia24x7.com/environment-conference-in-etah-from-4th-december/
🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close