दिल्ली-NCRबिज़नेस
Trending
सदर बाजार में मेट्रो कार्य से जाम की समस्या, FESTA ने अधिकारियों से की चर्चा
मिठाई पुल से कुतुब रोड और कुतुब रोड से मिठाई पुल जाने वाले मार्गों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को काफी दिक्कत होती है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
सदर बाजार में मेट्रो का कार्य जोरों पर है, लेकिन इसके चलते व्यापारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (FESTA) ने मेट्रो अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे।
व्यापारियों ने मेट्रो अधिकारी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नितिन सिंह राजपूत और असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर स्वर्णेंदु मैती को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि दिन के समय मेट्रो की क्रेन आने से सड़क पर भयंकर जाम लग जाता है। खासकर मिठाई पुल से कुतुब रोड और कुतुब रोड से मिठाई पुल जाने वाले मार्गों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को काफी दिक्कत होती है।

परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने मेट्रो अधिकारियों से आग्रह किया कि अगर क्रेन को रात के समय या सुबह दुकानों के खुलने से पहले भेजा जाए, तो जाम की समस्या से राहत मिल सकती है। साथ ही, अगर किसी कारणवश रोड को बंद करना पड़े तो इसकी सूचना व्यापारियों को पहले से दी जाए ताकि वे अपनी गतिविधियों को उसी अनुसार संचालित कर सकें।
इस बैठक में व्यापारियों ने मेट्रो के बोर्डों के पास पटरी वालों की समस्या भी उठाई, जिससे सड़क पर आने-जाने वालों को परेशानी होती है। उन्होंने मेट्रो अधिकारियों से गार्डों की संख्या बढ़ाने और पटरी वालों को हटाने के लिए कदम उठाने की मांग की।
मेट्रो अधिकारी नितिन सिंह राजपूत ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि क्रेन के आने का समय बदलने और गार्डों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही, पटरी वालों को हटाने के लिए फेडरेशन के साथ मिलकर नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा।
अंत में, व्यापारियों और मेट्रो अधिकारियों के बीच बेहतर संवाद के लिए एक जॉइन्ट व्हाट्सएप ग्रुप (joint whatsapp group) बनाने पर सहमति बनी, ताकि किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/digital-revolution-jio-increased-digital-reach-to-remote-villages-of-uttarakhand17298-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।