इंटर-स्टेट एसी बस सेवा की 18 साल बाद वापसी: CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ
DTC को पुनर्जीवित करने की दिशा में बड़ा कदम, बस डिपो बनेंगे चार्जिंग हब, ‘चलो ऐप’ पर डिजिटल टिकट बुकिंग से यात्रियों को 10% की छूट

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर लगभग 18 साल बाद इंटर-स्टेट एसी बस सेवा की वापसी कराई। उन्होंने दिल्ली–बड़ौत पूरी तरह इलेक्ट्रिक इंटर-स्टेट AC बस सेवा का उद्घाटन महाराणा प्रताप ISBT कश्मीरी गेट से किया। इस अवसर पर उन्होंने ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) और ‘चलो ऐप’ को भी लॉन्च किया।
पारदर्शी टिकटिंग और डिजिटल सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि AFCS से बसों की टिकटिंग प्रणाली पारदर्शी होगी और हर यात्री का किराया सीधे DTC के खाते में जाएगा। इस सिस्टम में PoS/ETM मशीनें, यूनिवर्सल QR कोड, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और NCMC का उपयोग किया जा सकेगा।
- 3000 आधुनिक मशीनें कैनरा बैंक के सहयोग से मुफ्त वितरित की जा रही हैं।
- AFCS के लिए DTC और कैनरा बैंक के बीच MoU भी साइन किया गया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि ‘चलो ऐप’ ONDC प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिसके जरिए यात्री डिजिटल टिकट बुक कर सकते हैं और उन्हें 10% छूट भी मिलेगी।
इंटर-स्टेट बस सेवा: दिल्ली से बड़ौत तक
नई सेवा के तहत बसें रोजाना दिल्ली–बड़ौत–दिल्ली रूट पर तय समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।
- दिल्ली से प्रस्थान: सुबह 4:50, 5:20, 5:50 बजे और शाम 5:00, 5:30, 6:00 बजे
- बड़ौत से प्रस्थान: सुबह 7:00, 7:30, 8:00 बजे और शाम 7:30, 8:00, 8:30 बजे
रूट: महाराणा प्रताप ISBT – खजूरी खास – भजनपुरा – लोनी बस स्टैंड – यूपी बॉर्डर – मंडोला – खेकरा – बागपत – ट्योढ़ी – बड़ौत।
धार्मिक स्थलों तक AC बस सेवा
सीएम ने घोषणा की कि आने वाले समय में धार्मिक स्थलों के लिए हर महीने नई इंटर-स्टेट AC बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन सेवाओं से न केवल दैनिक यात्रा सुगम होगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
DTC का पुनर्जीवन और आधुनिक परिवहन
परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल DTC को घाटे से उबारकर आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य एक ऐसा नेटवर्क तैयार करना है जो साफ-सुथरा, सस्ता, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त हो।
- सभी बस डिपो को चार्जिंग हब में बदला जाएगा।
- ISBTs को भव्य ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
- रूट रेशनलाइजेशन से हर कोने तक लास्ट माइल कनेक्टिविटी होगी।
- खराब बसों के लिए निकटतम डिपो से तुरंत मैकेनिक भेजने का सिस्टम लागू किया गया है।
स्वच्छ और हरित दिल्ली की ओर कदम
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि परिवहन और स्वच्छता अभियान आपस में जुड़े हैं। सरकार का लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाना है। उन्होंने नागरिकों से इस मिशन में सक्रिय योगदान देने की अपील की।