photo galleryब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)

दिल्ली के द्वारका में सड़क धंसने के कारण कार गड्ढे में जा घुसी

द्वारका सेक्टर 18 में दिल्ली पुलिस के जवान की गाड़ी समा गई रोड में

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

👆Change the Language

द्वारका सेक्टर 18 में देखते ही देखते एक कार सड़क धंसने के कारण कई फिट गहरे गड्ढे में समा गई। ये गाड़ी दिल्ली पुलिस के एक जवान की बताई जा रही है।

कड़ी मुशकत के बाद कार को गढ़े से निकाला गया। मीडियाकर्मी और प्रशासन अपना काम कर रहा था। लेकिन इस दौरान वहाँ खड़े लोग अपने-अपने मोबाइल से लगे फोटो शूट करने कोई सेल्फी लेता दिखाई दिया तो कोई वीडियो बनाता। और साथ ही अपना-अपना अनुमान लगाते रहे की कैसे कार गई होगी गढ़े में।

Related Articles

Back to top button
Close