ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
Inbase: ने लॉन्च किए 3 TWS Earbuds, 999 रुपए से होगी शुरुआत, बैटरी चलेगी 35 घंटे लगातार
Inbase Free Buds Active और Inbase Free Buds 3 Pro नाम से लान्च हुए ये इयरबड्स,10mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Inbase ने भारत में तीन नए TWS Earbuds लॉन्च कर दिए हैं। Inbase Buds Mini Pro, Inbase Free Buds Active और Inbase Free Buds 3 Pro नाम से लान्च हुए ये इयरबड्स 10mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इन तीनों ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है, जो10 मीटर तक ट्रांसमिशन रेंज प्रदान करते हैं। इसके अलावा ये तीनों ही बड्स IPX5 रेटिंग वाले हैं, यानि पानी और पसीने का इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। तीनों ही ईयरबड्स दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में पेश किए गए हैं। साथ ही कंपनी इन पर 1 साल की वॉरंटी भी दे रही है। इन्हें Inbase की आधिकारिक वेबसाइट व रिटेलर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Inbase Buds Mini Pro, Inbase Free Buds Active and Inbase Buds Mini Pro Price and availability
Inbase Buds Mini Pro 999 रुपये कीमत में मिलेगा।lnbase Free Buds Active 1,499 रुपये है। Inbase Free Buds 3 Pro की कीमत भी 1,499 रुपये है। read more- http://dainikindia24x7.com/jio-network-slow-down-in-mumbai-user-faced-problem/
Inbase Free Buds Active Specification
इनबेस फ्री बड्स एक्टिव में भी 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस बड्स में भी आपको Bluetooh V5.0 सपोर्ट मिलेगा, जो कि 10 मीटर तक ट्रांसमिशन रेंज प्रदान करता है। इस ईयरबड्स में सिंगल चार्ज पर 4 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिलता है, जबकि स्टाइलिश चार्जिंग केस के साथ इसे 20 घंटे तक यूज किया जा सकता है।स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 240 घंटे तक हो सकता है। ये इयरबड्स 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं, जबकि चार्जिंग केस 1.5 घंटे में चार्ज होता है। ईयरबड्स IPX5-रेटेड हैं, जो कि ईयरबड्स को वाटर रसिस्टेंट बनाता हैं। इस ईयरबड्स में भी स्मार्ट टच फंक्शन मौजूद है। इस ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इसका वज़न 35 ग्राम है।
Inbase Free Buds 3 Pro Specification
इनबेस फ्री बड्स 3 प्रो में ऑटो पेयरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें भी 10mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस बड्स में भी आपको Bluetooh V5.0 सपोर्ट मिलेगा, जो कि 10 मीटर तक ट्रांसमिशन रेंज प्रदान करता है। Inbase Free Buds 3 Pro में भी वॉयस असिस्टेंट और स्मार्ट टच फंक्शन का सपोर्ट मिलता है। Inbase Free Buds 3 Pro में सिंगल चार्ज पर 4 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिलता है, जबकि चार्जिंग केस के साथ इसका इस्तेमाल 30 घंटे तक किया जा सकता है।
स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 300 घंटे तक किया जा सकता है। ईयरबड्स IPX5-रेटेड हैं और इसका वज़न 41 ग्राम है।