ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Realme Pad Mini launch: जल्द ही भारत में लॉन्च होगा कम कीमत वाला Realme Pad Mini, जानें फीचर्स

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

 

नई दिल्ली. रियलमी (Realme) ने Realme Pad Mini को फिलीपींस में लांन्च कर दिया है। यह Pad स्लिम डिजाइन के साथ आ रहा है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर है। Realme Pad Mini में डुअल स्पीकर भी है। इस टैबलेट में 8.7 इंच का डिस्प्ले और 6,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह Wi-Fi + LTE सपोर्ट के साथ आता है व दो मेमोरी ऑप्‍शन भी पेश किए गए हैं। 372 ग्राम के इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.59mm है।

Open free Demat Account

Realme Pad Mini की कीमत और उपलब्धता
Realme Pad Mini की कीमत 3GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग 14,700 रुपये है। 4GB/64GB स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल लगभग 17,700 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है। ये टैबलेट दो कलर ऑप्‍शंस ब्लू और ग्रे कलर में लाया गया है।

Realme Pad Mini के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Realme Pad Mini में ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर, माली-G57 MP1 GPU और 4GB तक रैम है। अधिकतम इंटरनल स्‍टोरेज 64GB है। Read More: 111 रुपए के रिचार्ज पर वैलिडिटी बढ़ी, कॉलिंग और डेटा मे मिलेगा इतना फायदा

Realme Pad Mini में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है व 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके 64GB UFS 2.1 इंटरन स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी पैड मिनी में डुअल स्टीरियो स्पीकर और सिंगल माइक्रोफोन है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में GSM, ब्लूटूथ v5 और WLAN दिए गए हैं। Realme Pad Mini में 6,400mAh की बैटरी है, जो 18W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। टैबलेट में एल्यूमीनियम बॉडी है। इसका वजन 372 ग्राम है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close