Delhi Fire Tragedy: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण हादसा, 27 लोग जिंदा जले
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
पुलिस के मुताबिक, आग लगने वाली बिल्डिंग को फायर एनओसी नहीं मिली थी, उसका मालिक फरार है।
Delhi Fire Tragedy: राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में भीषण अग्निकांड में 27 लोग जिंदा जल गए। हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ। फायर डिपार्टमेंट के संभागीय अधिकारी सत्यपाल भारद्वाज ने बताया कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित कमर्शियल बिल्डिंग में भड़की आग अब पूरी तरह काबू में आ चुकी है। पहली नजर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बिल्डिंग को फायर एनओसी नहीं मिली थी, उसका मालिक फरार है।
4 मंजिला बिल्डिंग में हैं कई ऑफिस
डीसीपी (आउट डिस्ट्रिक्ट) समीर शर्मा ने बताया कि जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ। वहां 4 फ्लोर पर कई ऑफिस हैं। आग फर्स्ट फ्लोर पर स्थित सीसीटीवी और राउटर बेचने वाले ऑफिस से शुरू हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि ज्यादातर लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिल पाया। हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की भी मदद ली गई। अब तक कुल 50 लोगों को रेस्क्यू किया है, इनमें से 8 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। 27 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, इनकी पहचान की जा रही है। Read More: मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई दर सातवें आसमान पर, जरुरत की चीजे ज्यादा मंहगी