Happy Lohri: लोहड़ी साल का पहला त्योहार है, जिसे हर कोई बड़े हर्षोल्लास से मनाता है -परमजीत सिंह पम्मा
सदर बाजार में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, व्यापारियों ने की खुशहाली की कामना

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
सदर बाजार में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन(FESTA) की ओर से चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में लोहड़ी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, गोपाल ग्रोवर, अभय सभरवाल और कुलदीप सिंह ने व्यापारियों के साथ मिलकर लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। सभी ने देश की समृद्धि और सभी के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।
परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा, “लोहड़ी साल का पहला त्योहार है, जिसे हर कोई बड़े हर्षोल्लास से मनाता है। यह त्योहार फसल की कटाई की खुशी का प्रतीक है और व्यापार जगत के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है।”
इस आयोजन ने सदर बाजार के व्यापारियों के बीच खुशी और आपसी भाईचारे का माहौल बनाया।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk