उत्तर प्रदेशधर्म/समाजसाहित्य
Trending

गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है जो सिर्फ संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

जब मूल्यों और आदर्शों के स्रोत ही सूखने लगे, तो समाज का प्रवाह अपने आप ही थमने लगता है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के प्रसिद्ध गीता प्रेस के “शताब्दी वर्ष समापन समारोह” में सम्मिलित हुए।
     इस समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।
      इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंहा आई जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि “गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है जो सिर्फ संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है। गीता प्रेस का कार्यलाय करोड़ों-करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। इसके नाम और काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां साक्षात् कृष्ण भी है”
     आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “हमारी सरकार ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरुस्कार भी दिया है। गांधी जी का गीता प्रेस से भावनात्मक जुड़ाव था। एक समय में गांधी जी कल्याण पत्रिका के माध्यम से गीता प्रेस के लिए लिखा करते थे। मुझे बताया गया कि गांधी जी ने ही सुझाव दिया था कि कल्याण पत्रिका में विज्ञापन न छापे जाएं। कल्याण पत्रिका आज भी गांधी जी के सुझाव का शत प्रतिशत अनुसरण कर रही है”
     आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “विदेशी आक्रांताओं ने हमारे पुस्तकालय को जलाया था। अंग्रेजों के समय में गुरुकुल और गुरु परंपरा को नष्ट कर दिया गया था… हमारे पूज्य ग्रंथ गायब होने लगे थे और जो प्रिंटिंग प्रेस भारत में थे वह महंगी कीमतों के कारण सामान्य लोगों की पहुंच के बाहर थे। जब मूल्यों और आदर्शों के स्रोत ही सूखने लगे, तो समाज का प्रवाह अपने आप ही थमने लगता है”।
     वंही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह “नया भारत है, जहां समग्र विकास की अवधारणा चरितार्थ होने के साथ ही देश की गौरवशाली आस्था और विरासत को भी एक नई पहचान मिली है।
     इस अवसर पर पावन ‘चित्रमय शिवपुराण’ और नेपाली भाषा में ‘शिवपुराण’ ग्रंथ का विमोचन भी हुआ। गीताप्रेस के गौरवशाली 100 वर्षों का यह स्वर्णिम काल भारत में सामाजिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण की अभूतपूर्व यात्रा है”।
     वंही गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रवि किशन ने कहा कि “आज गोरखपुर के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। गीता प्रेस के शताब्दी दिवस पर जाकर उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उनको उनका इतिहास भी याद दिलाया। जयराम रमेश (कांग्रेस के वरिष्ठ नेता) के कटाक्ष का जवाब भी दिया। 2024 में हम 300 से ज्यादा सीटों से जीत रहे हैं और उत्तर प्रदेश में भाजपा की 80 सीटें आएंगी”।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close